trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02875474
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Hisar Road: एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा हिसार का ये रोड, जानें सिरसा-दिल्ली से आने वालों किस रास्ते से मिलेगी एंट्री

Hisar News: हिसार के गुरु जांभेश्वर यूनिवर्सिटीबरवाला चुंगी रोड को एक हफ्ते के लिए बंद किया किया गया है. यहां डिस्पोजल लाइन के लिए 9.6 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया जाएगा. यही कारण है कि ये रास्ता बंद रहेगा

Advertisement
Hisar Road: एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा हिसार का ये रोड, जानें सिरसा-दिल्ली से आने वालों किस रास्ते से मिलेगी एंट्री
Akanchha Singh|Updated: Aug 11, 2025, 06:38 AM IST
Share

Haryana News: हिसार के लिए सिरसा और दिल्ली से आने वाले ड्राइवरों क 1 हफ्ते दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, हिसार में गुरु जांभेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) बरवाला चुंगी रोड को एक हफ्ते के लिए बंद किया किया गया है. गाड़ियों को अब हिसार में घुसने के लिए एयरपोर्ट चौक और सिरसा चुंगी रास्ते से आना पड़ेगा. इस रोड की मदद से गाड़ी चालक शहर में आसानी से घुस सकते हैं. 

बता दें कि अचानक से रोड को बंद करने के लिए लोगों को काफी दिक्कतों क सामना करना पड़ा है. पब्लिक हेल्थ के अनुसार, रोड बंद करने के लिए को लेकर पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया गया था. इसके बाद ही इस रोड को बंद किया गया.  इस रोड को एक हफ्ते के लिए इसलिए बंद किया जा रहा है क्योंकि डिस्पोजल लाइन के लिए 9.6 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया जाएगा. इस पाइप लाइन से बारिश के पानी को पंपिंग के माध्यम से डिस्पोजल तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. ऐसा होने के बाद ही ऑटो मार्केट रोड समेत आसपास के एरिया में आसानी से पानी की निकासी हो पाएगी. 

ये भी पढ़ें- 15 साल में जर्जर हुई दिल्ली की ये आलीशान बिल्डिंग, खाली करने का आदेश, लोग परेशान

एक्सईएन बलकार के अनुसार GJU के साथ ड्रेनेज और जो पुलिस के साथ ड्रेनेज लगती है उसे पूरी तरह से कवर कर दिया जाएगा. फिर इस श्रषि नगर डिस्पोजल लाइन के साथ कनेक्ट करने का फैसला किया गया है. इसमें लगभग 4800-4800 मीटर की दो नई लाईनें डाली जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि इस समय ड्रेन की तैपेसिटी 70 क्यूसिक पानी निकालने की है. लाईनें जब बिछ दाएंगी उसके बाद इसके क्षमता 95 क्यूसिक हो जाएगी. इसे बारिश के समय पानी की निकासी आसानी से हो जाएगी.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}