Hisar News: हिसार कृषि विश्वविद्यालयों के छात्रों ने आंदोलन खत्म करने का फैसला लिया और सरकार से सहमति बनी. सरकार ने 5 मांगें तुरंत पूरी करने की बात की है. 21 दिनों से चल रहे छात्र आंदोलन को लेकर नलवा से विधायक रणधीर पनिहार पहुंचे और धरनास्थल पर छात्रों को आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने पांच मांगें लिखित में तुरंत पूरा करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन खत्म करने का फैसला लिया है.
क्यों कर रहे थे HAU के छात्र प्रदर्शन ?
छात्रों का यह आंदोलन उस समय शुरू हुआ, जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने MSC और PHD छात्रों की स्कॉलरशिप में कटौती कर दी और स्कॉलरशिप की पुरानी नीति को बदल दिया गया है. इसके विरोध में छात्र VC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. 10 जून को प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा छात्रों पर कथित लाठीचार्ज किया गया, जिसके बाद आंदोलन और तेज हो गया. छात्रों ने यह आरोप लगाया है कि वह शांतिपूर्वक अपनी मांगें रखने गए थे, लेकिन उन्हें लाठी डंडों से जवाब दिया गया. इसके बाद विश्वविद्यालय और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी और बढ़ गई.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!