trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02856671
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Hisar Ring Road: हिसार को मिला रिंग रोड का तोहफा, ये गांव होंगे कनेक्ट, जाम से मिलेगी राहत

Haryana News: हिसार के कई गांव को मिलने वाला है फायदा. यहां लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने वाली है. राजगढ़ हाईवे कनेक्ट करते हुए बनने वाली रिंग रोड पर 3 हजार करोड़ खर्च होने वाली है.

Advertisement
Hisar Ring Road: हिसार को मिला रिंग रोड का तोहफा, ये गांव होंगे कनेक्ट, जाम से मिलेगी राहत
Akanchha Singh|Updated: Jul 27, 2025, 07:14 AM IST
Share

Hisar News: हिसार के लिए एक खुशखबरी है. यहां लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने वाली है. बता दें कि राजगढ़ हाईवे कनेक्ट करते हुए बनने वाली रिंग रोड पर 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होने वाली है. इसको लेकर NHAI ने कंसल्टेंट्स के साथ मिलकर पूरा डिटेल प्लान तैयार करके मुख्यालय भेज दिया गया है. जैसे इसे मंजूरी मिल जाएगी जमीन अधिग्रहण का प्रोसेस शुरू हो जाएगा. 

रिंग रोड बनने से होंगे ये फायदे 
वर्तमान समय में जितने भी भारी वाहन है वो दिल्ली, चंडीगढ़ रोड या सिरसा रोज से होकर गुजरते हैं, जिसके कारण शहर में जाम की सम्सया बन जाती है. साथ ही सड़क हादसों का भी खतरा बढ़ जाता है. जैसे ही ये रिंग रोड बन जाएगा दूसरी जगह से आने वाले वाहन शहर में नहीं घूस पाएंगे. वाहन सीधा अपने रास्ते से होकर जुड़े हाईवे पर जा सकेंगे. ऐसा होने के बाद शहर में भी जाम की समस्या नहीं होगी.  

इतना ही नहीं राजगढ़ रोड और दिल्ली रोड के बीच बाईपास को लेकर भी मांग काफी समय से उठाई जा रही थी. सिरसा और चंडीगढ़ को बीच बाईपास की सुविधा है, लेकिन शहर के बाकी हस्सों को कनेक्ट करने वाला ये आखिसी हिस्सा अधूरा था. जैसे ही ये रंग रोड बनकर तैयार हो जाएगा, यह शहर के चारों ओर एक फुल सर्कल बनेगा. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली की गलियों में दौड़ेंगी स्मार्ट देवी बसें, 600 नए स्टॉप्स भी होंगे शामिल

इन गावों को करेगा कनेक्ट 
रिंग रोड को बनाने के लिए लगभग 270 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी. वहीं जमीन अधिग्रहण में 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसमें हरियाणा सरकार द्वारा भी 500 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा. सड़क बनाने में लगभग 2000 करोड़ का खर्च आने की संभवना है. बता दें कि रिंग रोड की शरुआत देवी गांव से होगी और NH-52 पर तलवंडी राणा के पास जाकर खत्म हो जाएगी. इसके बाद यह रिंग रंड कैमरी, भगाना, लाडवा, मैय्यड़, खरड़, नियाणा, मिर्जापुर और धांसू जैसे होते हुए निकलेगा. यह पूरा रूट 40 किलोमिटर का होगा.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}