Kaithal News: कैथल जिले के सारण गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया. गांव के खेल मैदान के पास बने तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. ये तीनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे और रोज की तरह शाम को खेलने के लिए निकले थे.
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान नौ वर्षीय नमन, आठ वर्षीय वंश और सात वर्षीय अक्ष के रूप में हुई है. तीनों बच्चे अपने घरों के इकलौते बेटे थे. नमन अपनी दो बहनों का अकेला भाई था जबकि वंश और अक्ष भी अपने-अपने परिवारों में सबसे छोटे थे. घटना के समय तीनों बच्चे खेल मैदान के पास तालाब के किनारे से गुजर रहे थे. बारिश के कारण तालाब के किनारे की मिट्टी फिसलन भरी हो चुकी थी. इसी दौरान तीनों का पैर फिसल गया और वे दलदली पानी में गिर गए. बच्चों के साथ खेल रही नमन की बहन ने जब उन्हें तालाब में गिरते देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर वहां मौजूद ग्रामीण और परिवार के लोग दौड़कर आए. उन्होंने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया.
यह हादसा इतना अचानक और बड़ा था कि गांव में मातम छा गया. मृत बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों के पिता किसान और माताएं गृहिणी हैं. बच्चों की रोजाना की दिनचर्या थी कि वे शाम को खेल मैदान में दौड़ का अभ्यास करते थे और उसके बाद घर लौटते थे, लेकिन बुधवार को यह खेल उनकी जिंदगी का आखिरी खेल बन गया. गांव के सरपंच सुदेश ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि यह हमारे गांव का सबसे काला दिन है. तीन परिवारों पर एक साथ दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक ही छोटी सी चूक ने तीन मासूम जिंदगियां लील लीं. गांव के लोग घटना के बाद से ही सदमे में हैं. बच्चों की अंतिम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और हर आंख नम हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के चारों ओर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा न हो.
इनपुट- विपिन शर्मा
ये भी पढ़िए- Delhi में आफत की बारिश, जखीरा अंडरपास में 6 फीट तक भरा पानी और डूबी कार