trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02823629
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Vinesh Phogat: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व जुलाना की विधायक विनेश फोगाट बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

Haryana News: हरियाणा की जानी-मानी रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. विनेश फोगाट की शादी 7 साल पहले पहलवान सोमवीर राठी से हुई थी. उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी.

Advertisement
Vinesh Phogat: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व जुलाना की विधायक विनेश फोगाट बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
Deepak Yadav|Updated: Jul 02, 2025, 01:03 PM IST
Share

Vinesh Phogat: हरियाणा की प्रसिद्ध रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. विनेश को कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से हुई. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जो सभी के लिए राहत की बात है.

7 साल पहले हुई थी विनेश की शादी 
विनेश फोगाट की शादी 7 साल पहले पहलवान सोमवीर राठी से हुई थी. उनकी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी, जिसमें उन्होंने 7 फेरे नहीं, बल्कि 8 फेरे लिए थे. यह आठवां फेरा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ की शपथ पर खत्म हुआ, जिससे उनकी शादी अन्य शादियों से अलग रही.  

6 मार्च 2025 को की थी प्रेगनेंसी की घोषणा 
विनेश ने 6 मार्च 2025 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की थी. उन्होंने पति सोमवीर के साथ एक फोटो साझा करते हुए लिखा था. ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यू विद न्यू चैप्टर. इस पोस्ट में बच्चे के पैरों के निशान और प्यार का प्रतीक भी शामिल था. विनेश फोगाट ने 2024 में पेरिस ओलंपिक में भाग लिया था. उन्होंने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त 2024 को एक ही दिन में 3 मैच खेले. प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन यूई सुसाकी को हराया था. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन और सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को मात दी थी. वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बनीं. 

ये भी पढ़ेंहरियाणा में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना की राशि में बढ़ोतरी, इन लोगों को मिलेगा लाभ

हालांकि, फाइनल खेलने से पहले वजन की जांच में उनका वजन अधिक निकला. उन्हें 15 मिनट दिए गए, लेकिन वह 100 ग्राम अधिक निकलीं, जिसके कारण उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया. यह एक दुखद पल था, जिसने उनके करियर पर गहरा असर डाला. विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया. यह निर्णय उनके लिए कठिन था, लेकिन उन्होंने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं.

पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद, विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया. उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया के साथ मिलकर कांग्रेस जॉइन की. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें जींद के जुलाना से 2024 का चुनाव लड़वाने का निर्णय लिया.  विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराकर जीत हासिल की. उन्हें 65,080 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 59,065 वोट मिले.

Read More
{}{}