Jind News: हरियाणा के सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना वासियों को करीब 28 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी. कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने नरवाना में 7 वर्षों निर्माणाधीन दबलैन फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का रिबन काटकर इस पुल को जनता को समर्पित कर दिया.
लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 25 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च कर इस पुल का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. इस ओवरब्रिज के खुलने से दर्जन गांवों समेत शहर वासियों को भी सुलभ आवागमन की सुविधा मिली है. साथ ही पुल के अभाव में फाटक पर घंटों-घंटो तक लगने वाले लम्बे जाम से लोगों को निजात मिलेगा.
बेदी ने कहा कि मैंने वादा किया था, नरवाना में रहकर नरवाना की समस्याओं का समाधान करूंगा. लोगों के लिए नासूर बन चुके पूल का उद्घाटन कर दिया है. विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है. किस प्रकार सीएम व केन्द्रीय सरकार का धन्यवाद करू.
ये भी पढ़ें: हरियाणवी मॉडल मर्डरकेस में नया खुलासा, शीतल थी शादीशुदा और पति से चला रहा था विवाद
बेदी ने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि नरवाना चंडीगढ़ कैसे बनेगा. उनके पेट का दर्द जल्दी ठीक करेंगे. नरवाना चंडीगढ़ तो बनेगा, जिसको नहीं ठीक लगता वो कुछ और देख लें. उन्होंने कहा कि इनकी छाती पर रहकर नरवाना को चंडीगढ़ बनाऊगा. मैं प्रत्येक बात का जवाब एक-एक किले को फतेह करने के बाद देता रहूंगा.
बेदी ने कहा 60 साल से बने नरवाना के कंडम बस स्टैंड को नए बनाने की शुरुआत अगले महीने कर देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग भी नई बनाई जाएगी.
बेदी ने दावा करते हुए कहा कि 100 प्रतिशत नरवाना के हर घर में नहरी पानी मिलेगा.
Input: गुलशन चावला
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!