Jind News: जींद पुलिस ने शराब ठेकेदार की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में 25-25 हजार रुपये के 2 ईनामी बदमाशों जतिन उर्फ डेविड और रोहित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अबतक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. रिमांड लेकर पुलिस पूरी वारदात का खुलासा करेगी.
क्या है मामला
गांव महमूदपुर सोनीपत निवासी नवीन ने गत 21 जून को सदर थाना पुलिस को दो शिकायत में बताया था कि 20 जून शाम को उसका दोस्त शराब ठेकेदार वीरेंद्र उर्फ बिंद्र गांव में ही शराब ठेके पर था. उसी दौरान कुछ युवक आए और वीरेंद्र पर फायरिंग कर वीरेंद्र उर्फ बिंद्र की हत्या कर दी थी. नवीन ने आरोप लगाया था कि वीरेंद्र की हत्या जेल में बंद गांव नगूरां निवासी राकेश उर्फ मिढा, गांव साहनपुर निवासी दीपेंद्र राठी, गांव खरकरामजी निवासी अजय उर्फ निलिमा के इशारे पर की गई है.
गांव साहनुपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव हाट निवासी कर्मपाल तथा तीन अन्य ने वारदात को अंजाम दिया है. वीरेंद्र हत्याकांड में गांव खरकरामजी निवासी सुमित, सोनू, अनिल और कुछ अन्य ने रेकी कर हमलावरों को सूचना दी है. सदर थाना पुलिस ने नवीन की शिकायत पर राकेश उर्फ मिढा, दीपेंद्र राठी, अजय उर्फ निलिमा, कमल उर्फ कमली, कर्मपाल समेत 8 को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ हत्या, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- नौकरी का झांसा, नशीली कोल्ड ड्रिंक और फिर दुष्कर्म, आरोपी अंकित अरोरा गिरफ्तार
अबतक 4 हत्याकांड
पुलिस ने इस मामले में गांव साहनपुर निवासी कमल उर्फ कमली, गांव खरकरामजी निवासी सोनू, गांव बुढाखेडा निवासी तकदीर, जुलाना के वार्ड 11 निवासी अजय को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं CCTV फूटेज में वीरेंद्र पर फायरिंग करते गांव मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा, गांव रामराय निवासी जतिन उर्फ डेविड, पटियाला चौक निवासी रोहित राणा भी दिखाई दिए थे. जो घटना के बाद से भूमिगत थे, जिला पुलिस ने तीनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जतिन और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्याकांड के 25-25 हजार के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अबतक इस मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है.
Input- GULSHAN
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!