trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02811901
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: तालाब की खुदाई के दौरान मिले 200 साल पुराने मानव कंकाल, लंबाई देख फटी रह गईं आंखें

Jind News: जींद के  देवरड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई की जा रही थी. खुदाई  के दौरान मजदूरों को कई मानव कंकाल और प्राचीन मटके मिले

Advertisement
Haryana News: तालाब की खुदाई के दौरान मिले 200 साल पुराने मानव कंकाल, लंबाई देख फटी रह गईं आंखें
Akanchha Singh|Updated: Jun 22, 2025, 07:26 PM IST
Share

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले के देवरड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब मनरेगा योजना के तहत तालाब की खुदाई कर रहे मजदूरों को जमीन के अंदर से कई मानव कंकाल और प्राचीन मटके मिले. कंकालों की लंबाई सामान्य से काफी अधिक, लगभग 8 से 10 फीट तक बताई जा रही है. 

10 से 12 नरकंकाल मिले
बता दें कि तालाब की खुदाई के दौरान पहले कुछ मटके दिखाई दिए, जिसके बाद मजदूरों ने और गहराई में खुदाई की. इसके बाद एक के बाद एक करीब 10 से 12 नरकंकाल मिले. कंकालों के साथ मिले बड़े आकार के जबड़े और हड्डियां इस ओर इशारा कर रहे हैं कि ये अवशेष किसी विशेष युग के हो सकते हैं, जिनकी वैज्ञानिक जांच की आवश्यकता है. गांव के बुजुर्गों के अनुसार, आजादी से पहले देवरड़ गांव में मुस्लिम समुदाय निवास करता था और यह इलाका एक कब्रिस्तान हुआ करता था. ग्रामीण राममेहर ने बताया कि यह संभव है कि तालाब की जगह पर पूर्व में दफनाए गए लोगों के अवशेष अब खुदाई के दौरान सामने आ रहे हैं. कंकालों की हालत को देखकर लगता है कि ये लगभग 200 साल पुराने हैं.

ये भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, होटल और डिस्को के लाइसेंस के लिए नगर निगम देगा परमिशन

शुरू की गई जांच
मनरेगा के तहत पिछले 2 महीने से तालाब की खुदाई का काम जारी था, जिसमें रोजाना 50 से 60 मजदूर लगे हुए थे. BDPO जुलाना, प्रतीक जांगड़ा ने पुष्टि करते हुए कहा कि खुदाई के दौरान कंकाल मिलने की सूचना पर काम को तत्काल रोक दिया गया है और जांच टीम को मौके पर भेजा गया है. जांच के बाद ही आगे की खुदाई का निर्णय लिया जाएगा. स्थानीय प्रशासन का मानना है कि इन कंकालों की सटीक जानकारी के लिए पुरातत्व विभाग और वैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि यह मानव अवशेष किस कालखंड से संबंधित हैं और इनकी असामान्य लंबाई का रहस्य क्या है.

Input- GULSHAN

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}