Nuh News: हरियाणा के CM नायब सैनी की अध्यक्षता में मेवात डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 एजेंडों पर चर्चा की गई. इस बैठक में नायब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री छात्र प्रतिभा सम्मान योजना के तहत SC समाज की बेटी, जो भिवानी बोर्ड से मान्यता प्राप्त और सरकारी स्कूल में पढ़तीं हैं. 10वीं और 12वीं में 90% से ज्यादा नंबर मिले है उन्हें 111000 रुपए दिए जाएंगे. यह सिर्फ मेवात जिले के लिए हे. इसके अलावा और बच्चे, जिनके 90% से ज्यादा नंबर आए हैं उन्हें 51 हजार रुपए दिए जाएंगे.
इन कार्यों का जल्द किया जाएगा पूरा
वहीं मेवात के अंदर मॉडल संस्कृति स्कूलों का सुपरविजन मेवात डेवलपमेंट अथॉरिटी को देने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट में भी घोषणा की गई थी कि हर 10 किलोमीटर के अंदर मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाएंगे. गांव आकेड़ा आयुष विभाग के द्वारा बनाया जा रहा युनानी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जो रुका हुआ था उसके ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए. साथ ही नया टेंडर लगाकर उसे जल्दी पूरा किया जाएगा. गांव छपेड़ा में ड्राइविंग प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान खुलना था, उसकी टाइमलाइन तय कर दी गई है. 1 अक्टूबर तक उसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर उसे शुरू कर दिया जाएगा. फिरोजपुर झिरका में मेवात मॉडल कॉलेज की ड्राइंग फाइनल हो चुकी है. इसको जल्दी पूरा करके उसका काम चालू किया जाएगा.
छात्रों को दिया जाएगा 50 प्रतिशत आरक्षण
फिरोजपुर झिरका में अरावली के साथ लगते हुए एरिया में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि बरसात में पानी का रिचार्ज किया जा सके. मुख्यमंत्री मेवात छात्रवृत्ति योजना के तहत MBBS, पैरामेडिकल, PHD और अन्य वेबसाइट कोर्स में जिन छात्रों ने दाखिला लिया है. उन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी, जिसमें नूंह जिले के साथ-साथ पलवल जिले के बच्चों को भी लाभ दिया जाएगा. इस छात्रवृत्ति योजना में 17% आरक्षण दिया जाएगा. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा. जिला नूंह में कौशल नवाचार केंद्र बनाया जाएगा. नूंह में एक ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जाएगा, यह निर्णय आज बैठक में लिया गया है.
ये भी पढ़ें- कुलपति की जगह कुलगुरु शब्द का करें उपयोग: शिक्षा मंत्री
सीएम ने पीएम का किया धन्यवाद
वहीं 13 करोड़ 50 लाख की लागत से नूंह में एक खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के मेवात जिले को आकांक्षी जिले के अंदर लिया गया है. आज मेवात विकास की तेज गति से आगे बढ़ रहा है. वहीं विधायक आफताब अहमद ने कहा कि नवंबर 2020 के बाद यह बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा सत्र में एजेंडा लगा था कि मेवाड़ डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक पिछले काफी लंबे समय से नहीं हुई है. आज मेवात डेवलपमेंट बोर्ड की बैठक हुई जिसमें 17 एजेंडों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि यह पौधा मेरे पिता खुर्शीद अहमद के द्वारा वर्ष 1980 में लगाया था.
Input- ANIL MOHANIA
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!