trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02815786
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जीता एक और गोल्ड पर दिखे मायूस, जानें कारण

Neeraj Chopra: विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) इवेंट 64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया. मगर चोपड़ा ने कहा, मैं आज अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं, लेकिन मैं उस ट्रॉफी से बहुत खुश हूं जो मैंने जीती.

Advertisement
Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने जीता एक और गोल्ड पर दिखे मायूस, जानें कारण
Renu Akarniya|Updated: Jun 25, 2025, 04:06 PM IST
Share

 

Neeraj Chopra: भारत के दो बार के ओलंपिक पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने मंगलवार (24 जून) को विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर (गोल्ड लेवल) इवेंट 64वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया.

27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तीसरे राउंड में 85.29 मीटर का प्रभावशाली थ्रो करके इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. चेक गणराज्य में आयोजित इस स्पर्धा में दक्षिण अफ्रीका के डोव स्मिट (84.12 मीटर) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (83.63 मीटर) ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया.

चोपड़ा ने कहा, मैं आज अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं, लेकिन मैं उस ट्रॉफी से बहुत खुश हूं जो मैंने जीती. उन्होंने कहा कि मैं बचपन में इस मीट को बहुत देखता था. मैंने जान जेलेज्नी और उसैन बोल्ट को गोल्डन स्पाइक जीतते हुए देखा और मैंने भी एक जीतने का सपना देखा. अब वह सपना सच हो गया है. 

हालांकि नीरज चोपड़ा ने प्रतियोगिता में बढ़त बनाई, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि वह अपनी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे, विशेष रूप से एक भरे हुए दर्शकों के सामने. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि चेक गणराज्य में भाला फेंक बहुत फेमस है. हमें दर्शकों से जो समर्थन मिला, वह अद्भुत था, मैं बस यही चाहता था कि मैं उनके लिए बेहतर प्रदर्शन कर सकूं. 

ये भी पढ़ें: 6 माह की छुट्टी पर भेजे गए HAU के VC,लाठीचार्ज से नाराज छात्रों ने खोल रखा था मोर्चा

इस सीजन में उनकी मजबूत फॉर्म जारी है, जो कि पेरिस में डाइमंड लीग जीतने के बाद आई है. उनका अगला मुकाबला 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक में होगा, जहां एंडरसन पीटर्स और थॉमस रोहले भी प्रतिस्पर्धा करेंगे. उनका सबसे बेहतरीन पल दोहा डायमंड लीग में आया, जहां उन्होंने 90.23 मीटर थ्रो करके अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तोड़ा और पहली बार प्रतिष्ठित 90 मीटर का आंकड़ा पार किया. इस मील के पत्थर के बावजूद, वे जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने विश्व में सबसे ज़्यादा 91.06 मीटर थ्रो किया.

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}