Nuh Barj Mandal Yatra: सावन माह के पहले सोमवार को नूंह में भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक सौहार्द्र का एक अनुपम संगम देखने को मिला, जब ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ निकाली गई. हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मानसिक शांति, सुख-समृद्धि और समाज में भाईचारे की प्रार्थना की. यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक नलेश्वर महादेव मंदिर से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर विधिवत पूजा की. इसके बाद यह यात्रा फिरोजपुर झिरका स्थित झिरकेश्वर महादेव मंदिर पहुंची और अंत में गांव सिंगार के श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर में समापन हुआ. सभी प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही और पूरे दिन पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा. यात्र शांति पूर्ण तरीके से समाप्त होने के बाद नूंह में इंटरनेट और SMS सेवाएं बहाल कर दी गई.
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित तरीके से अमन-चैन के साथ सम्पन्न हुई. इस यात्रा के सफलतापूर्वक आयोजन में जिलावासियों, विभिन्न समुदाय के लोगों, पंच-सरपंचों, जिला व पुलिस प्रशासन का टीम वर्क व यात्रियों का पूर्ण सहयोग रहा. जिला प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे, लेकिन सभी लोगों के आपसी भाईचारे व एकता के कारण इन एहतियातन प्रबंधों की आवश्यकता ही नहीं पड़ी. जिलाभिषेक यात्रा के सफल संचालन के लिए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया था और सभी ने इन प्रबंधों को स्वीकार किया और उनका अनुपालन भी किया.
उन्होंने कहा कि यात्रा का जिले के 60 से अधिक स्थानों पर विभिन्न धर्मों व समुदायों द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, व्यापारी संगठनों व स्थानीय ग्रामीणों ने पंडाल व स्वागत द्वार सजाकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की.
ये भी पढ़ें: Nuh: नलेश्वर शिव मंदिर से शुरू हुई नूंह ब्रज मंडल यात्रा, सिंगार गांव में होगा समापन
डीसी ने बताया कि उन्होंने स्वयं सभी स्थानों पर सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन का जायजा लिया. प्रशासन द्वारा सभी प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारियों की तैनाती की गई थी. पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह नाके लगाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया. उन्होंने कहा कि इस जलाभिषेक यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए तथा पूजा-अर्चना कर प्रसाद भी ग्रहण किया. जिला के तीनों प्रमुख मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी पूरा दिन भीड़ लगी रही.
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने जलाभिषेक यात्रा का शांतिपूर्वक व सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी समुदायों के स्थानीय लोगों, पंच-सरपंचों, प्रबुद्ध लोगों, आयोजनकर्ताओं, पुलिस फोर्सिस आदि का धन्यवाद व्यक्त किया. डीसी ने मंदिर समितियों और प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से यह यात्रा शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और अत्यंत श्रद्धापूर्वक सम्पन्न हो सकी. नूंह जिले की गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे की परंपरा आज पुन: और सशक्त रूप में देखने को मिली है.
Input: Anil Mohania
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!