trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02839866
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Nuh Braj Mandal Yatra: महाभारत काल में बने नलेश्वर शिव मंदिर से शुरू हुई नूंह ब्रज मंडल यात्रा, सिंगार गांव में होगा समापन

Nuh Braj Mandal Yatra: नलेश्वर शिव मंदिर से ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा की शुरुआत हो गई है. यात्रा नूंह के नलेश्वर मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका के झील मंदिर जाएगी और उसके बाद पुनहाना के सिंगार मंदिर में यात्रा का समापन होगा. 

Advertisement
Nuh Braj Mandal Yatra: महाभारत काल में बने नलेश्वर शिव मंदिर से शुरू हुई नूंह ब्रज मंडल यात्रा, सिंगार गांव में होगा समापन
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 04:58 PM IST
Share

Nuh Braj Mandal Yatra: नूंह के महाभारत काल में बने नलेश्वर शिव मंदिर से साधु संतों के द्वारा ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा की शुरुआत की गई. नूंह के नलेश्वर मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का लंबी कतार लगी हुई है. नलेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री कुंवर संजय सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष जुबेर इलियासी के अलावा सहित अन्य कई लोग जल अभिषेक यात्रा में शामिल होकर जल चढ़ाया. 

ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रधान नूंह की ब्रज मंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पिछली बार ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा के दौरान कुछ हिंसा हुई थी इस बार में यात्रा में शामिल हुआ हूं. हमारे देश की विशेषता है कि अनेकता में एकता और हमें एकता बनाकर रखनी चाहिए. यही हमारी परंपरा है. हम सबको एक होकर ही रहना चाहिए. 

इमाम संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित कर देना चाहिए. गाय इस देश की प्राणी नहीं है बल्कि पूरे विश्व का प्राण है. ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभायात्रा में आए नेता व संत समाज के लोगों ने कहा कि सावन मास का पहला सोमवार है. नलेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक कर ब्रज मंडल शोभायात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर जलाभिषेक कर काफी अच्छा लगा और अब यह यात्रा नलेश्वर से चलकर फिरोजपुर झिरका के झीर मंदिर जाएगी और पुनहाना के सिंगार गांव में यात्रा का समापन होगा. 

ये भी पढ़ें: Braj Mandal Yatra: हर हर महादेव के बीच हर शख्स और वाहन पर पुलिस की नजर, इंटरनेट बंद

वहीं डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जगह-जगह यात्रा में आ रहे लोगों का स्वागत किया जा रहा है. यह यात्रा नूंह के नलेश्वर मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका के झील मंदिर जाएगी और उसके बाद पुनहाना के सिंगार मंदिर में यात्रा का समापन होगा. 

Input: Anil Mohania

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
Read More
{}{}