Nuh Braj Mandal Yatra: नूंह के महाभारत काल में बने नलेश्वर शिव मंदिर से साधु संतों के द्वारा ब्रज मंडल जल अभिषेक यात्रा की शुरुआत की गई. नूंह के नलेश्वर मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का लंबी कतार लगी हुई है. नलेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम, पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री कुंवर संजय सिंह, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, वक्फ बोर्ड प्रशासक जाकिर हुसैन, ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष जुबेर इलियासी के अलावा सहित अन्य कई लोग जल अभिषेक यात्रा में शामिल होकर जल चढ़ाया.
ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रधान नूंह की ब्रज मंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पिछली बार ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभा यात्रा के दौरान कुछ हिंसा हुई थी इस बार में यात्रा में शामिल हुआ हूं. हमारे देश की विशेषता है कि अनेकता में एकता और हमें एकता बनाकर रखनी चाहिए. यही हमारी परंपरा है. हम सबको एक होकर ही रहना चाहिए.
इमाम संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित कर देना चाहिए. गाय इस देश की प्राणी नहीं है बल्कि पूरे विश्व का प्राण है. ब्रज मंडल जल अभिषेक शोभायात्रा में आए नेता व संत समाज के लोगों ने कहा कि सावन मास का पहला सोमवार है. नलेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक कर ब्रज मंडल शोभायात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर जलाभिषेक कर काफी अच्छा लगा और अब यह यात्रा नलेश्वर से चलकर फिरोजपुर झिरका के झीर मंदिर जाएगी और पुनहाना के सिंगार गांव में यात्रा का समापन होगा.
ये भी पढ़ें: Braj Mandal Yatra: हर हर महादेव के बीच हर शख्स और वाहन पर पुलिस की नजर, इंटरनेट बंद
वहीं डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जगह-जगह यात्रा में आ रहे लोगों का स्वागत किया जा रहा है. यह यात्रा नूंह के नलेश्वर मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका के झील मंदिर जाएगी और उसके बाद पुनहाना के सिंगार मंदिर में यात्रा का समापन होगा.
Input: Anil Mohania