trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02827150
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में गंगा का पानी लाने की तैयारी, SYL विवाद के बीच नई योजना पर काम शुरू

Ganga Water in Haryana: हरियाणा सरकार ने गंगा का पानी लाने की योजना पर काम शुरू किया. SYL विवाद के कारण अब उत्तर प्रदेश से विकल्प तलाशे जा रहे हैं. समिति गठित हुई है, जो एक माह में रिपोर्ट देगी. इससे गुरुग्राम-फरीदाबाद की प्यास बुझेगी और यमुना पर निर्भरता घटेगी.

Advertisement
Haryana News: हरियाणा में गंगा का पानी लाने की तैयारी, SYL विवाद के बीच नई योजना पर काम शुरू
Haryana News: हरियाणा में गंगा का पानी लाने की तैयारी, SYL विवाद के बीच नई योजना पर काम शुरू
Zee News Desk|Updated: Jul 05, 2025, 09:18 AM IST
Share

Haryana: हरियाणा में पीने के पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने अब गंगा नदी से पानी लाने की योजना पर काम तेज कर दिया है. सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद के चलते पंजाब से पानी नहीं मिल पा रहा, इसलिए हरियाणा ने अब उत्तर प्रदेश के रास्ते गंगा का पानी लाकर जनता की प्यास बुझाने का फैसला किया है.

जानकारी के अनुसार करीब ढाई साल पहले उस समय के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गंगा का पानी हरियाणा तक लाने के प्रयास शुरू किए थे. नवंबर 2022 में उन्होंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सहयोग मांगा था. लेकिन चुनावों और अन्य वजहों से यह योजना ठंडी पड़ गई. अब नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दिशा में गंभीरता से कदम बढ़ाए हैं. उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सभी विकल्पों पर काम करने के निर्देश दिए हैं. सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी के निर्देश पर इंजीनियर इन चीफ वीरेंद्र सिंह की देखरेख में एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है. यह समिति उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ मिलकर उन सभी रास्तों और विकल्पों पर चर्चा करेगी जिनसे गंगा का पानी हरियाणा तक लाया जा सके.

साथ ही उत्तर प्रदेश ने हरियाणा को पांच विकल्प सुझाए हैं. इनमें खतौली के पास हिंडन बैरियर, बदरूद्दीन नगर, मुरादनगर और यमुनानगर जैसे स्थान शामिल हैं. समिति को एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को देनी है. इसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ औपचारिक बातचीत कर इस परियोजना को आगे बढ़ाएंगे. हरियाणा में पानी की समस्या खासकर गुरुग्राम और फरीदाबाद में बहुत गंभीर होती जा रही है. दिल्ली में भी पानी की मांग लगातार बढ़ रही है. अगर हरियाणा को SYL नहर का पानी मिलता तो यह समस्या काफी हद तक सुलझ जाती, लेकिन पंजाब सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने से इनकार कर रहा है. इस वजह से अब गंगा का पानी लाने की योजना बनाई गई है.

अगर यह परियोजना मंजूर होती है तो हरियाणा इसे 2031 तक पूरा करने का लक्ष्य रखेगा. गंगा का पानी यमुना नदी में मिलाकर हरियाणा तक पहुंचाया जाएगा. इससे राज्य की यमुना पर निर्भरता भी कम होगी. श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को सभी संभावित दिक्कतों की रिपोर्ट अलग से तैयार करने को कहा है ताकि बातचीत में समाधान निकाला जा सके.

ये भी पढ़िए- DDA Scheme: दिल्ली में सिर्फ 10 लाख रुपये में घर खरीदने का मौका, जानिए पूरी जानकारी

Read More
{}{}