trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02836261
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Kaithal News: कैथल हॉफ मैराथन को सीएम सैनी दिखाएंगे हरी झंडी, नशे के खिलाफ नई पहल

Haryana News: 13 जुलाई को कैथल में आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. DC प्रीति ने बताया कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी 12 जुलाई को दोपहर बाद कैथल पहुंचेंगे. 13 जुलाई को सुबह 5 बजे सीएम हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

Advertisement
Kaithal News: कैथल हॉफ मैराथन को सीएम सैनी दिखाएंगे हरी झंडी, नशे के खिलाफ नई पहल
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 09:16 PM IST
Share

Kaithal News: आगामी 13 जुलाई को कैथल में आयोजित होने वाली हॉफ मैराथन की तैयारियां पूरी हो चुकी है. शुक्रवार शाम DC प्रीति और SP आस्था मोदी ने आरकेएसडी कॉलेज और मैराथन रूट का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अंतिम रूप दिया. DC प्रीति ने बताया कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी 12 जुलाई को दोपहर बाद कैथल पहुंचेंगे. वह आरकेएसडी कॉलेज में आमजन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

अभियान रहेगा जारी

13 जुलाई को सुबह 5 बजे सीएम हॉफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. DC ने जिलावासियों से अपील की कि वह नशा विरोधी मुहिम के तहत इस मैराथन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ड्रग फ्री हरियाणा मिशन को सफल बनाएं. उन्होंने बताया कि मैराथन के लिए भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और जिले में उत्साह का माहौल है. SP आस्था मोदी ने कहा कि सीएम के दौरे और मैराथन के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर ली गई है. मैराथन रूट पर 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अतिरिक्त बल के रूप में दो डीएसपी की अगुवाई में एक कंपनी बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि नशा विरोधी मुहिम के तहत कई गांवों को नशामुक्त घोषित किया गया है, और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. DC और SP ने कॉलेज के प्रिंसिपल कक्ष, सभागार, और पार्किंग क्षेत्र का निरीक्षण किया और मैराथन रूट पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं. जनता से अपील है कि वे इस आयोजन में हिस्सा लेकर ड्रग फ्री हरियाणा के संकल्प को मजबूत करें.

मैराथन विजेताओं को दिया जाएगा नकद पुरस्कार

डीसी प्रीति ने बताया कि 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में फर्स्ट स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1 लाख 21 हजार रुपये, द्वितीय को 1 लाख रुपये और तृतीय को 75 हजार रुपये का नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम विजेता को एक लाख रुपये, द्वितीय को 75 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा. 5 किलोमीटर की दौड़ रन फॉर फन होगी. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग कैटेगरी बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: मानवता शर्मसार, पंचकूला में गर्भवती महिला पर लाठियों से हमला

यह रहेगा मैराथन का रूट

1-पांच किलोमीटर मैराथन : अंबाला रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से शुरू होकर आरकेएम पैलेस तक जाकर वापस विश्राम गृह में समाप्त होगी. (ढाई किलोमीटर एक साइड कुल आना-जाना पांच किलोमीटर)

2- 10 किलोमीटर मैराथन : लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से एचसीटीएम कॉलेज तक जाकर वापस विश्राम गृह में समाप्त होगी. प्रतिभागी को आने-जाने का एक चक्कर लगाना होगा. (एक साइड पांच किलोमीटर, कुल दस किलोमीटर)

3- 21 किलोमीटर मैराथन : लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से एचसीटीएम कालेज तक जाकर वापस विश्राम गृह में खत्म होगी. प्रतिभागी को आने-जाने के 2 चक्कर लगाने होंगे.

Input- VIPIN SHARMA

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}