trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02797660
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Quiz Q&A: हरियाणा किस जिले में स्थित है तलवारों का किला?

GK Question And Answer: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं. ये विषय छात्रों की काफी मदद करते हैं एग्जान और नौकरी की तैयारी में.

Advertisement
Quiz Q&A: हरियाणा किस जिले में स्थित है तलवारों का किला?
Akanchha Singh|Updated: Jun 12, 2025, 03:41 PM IST
Share

General Knowledge: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए काफी उपयोगी विषय है. यह विषय लोगों की नॉलेज को बढ़ाने में काफी मदद करता है. आज के टाइम में इन विषयों से सावल अधिक आते हैं. छात्र इन विषयों के सवालों को इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजते हैं. यह आपके आइक्लू लेवले को भी बढ़ता है. करेंट अफेयर्स से सवाल आने का एक कारण है देश-दुनिया में चल रही घटनाओं के बारे में जानना. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.

सवाल1: हरियाणा किस जिले में स्थित है तलवारों का किला?
जवाब: हरियाणा के हिसार जिले हांसी शहर में असिगढ़ किला है, जिसे तलवारों का किला भी काहा जाता है. यह किला  ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है. साथ ही यह पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा हुआ है

सवाल2: गुरुग्राम किस लिए प्रसिद्ध है?
जवाब: गुरुग्राम (गुड़गांव) अपने IT क्षेत्र, नाइटलाइफ और पर्यटन के लिए फेमस है. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा सूचना प्रौद्योगिकी भी केंद्र है. इसमें कई उच्च गुणवत्ता वाले पब, नाइटक्लब और बार भी हैं, जिससे इसे भारत की कॉकटेल राजधानी कहा जाता है.

सवाल3: हरियाणा की स्थापना के समय कितने जिले थे?
जवाब: 1 नवंबर 1966 को जब तत्कालीन पूर्वी पंजाब के विभाजन द्वारा हरियाणा राज्य की स्थापना हुई थी. उस समय राज्य में 7 जिले थे; रोहतक, जींद, हिसार, महेंद्रगढ़, गुडगांव, करनाल और अंबाला.

सवाल4: हरियाणा का क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब: हरियाणा में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला सिरसा है. यह जिला 4277 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा का वो कौन सा जिला है, जिसे कहा जाता है सोने का शहर?

सवाल5: हरियाणा के किस शहर को मंदिरों का शहर कहा जाता है?
जवाब: हरियाणा में भिवानी शहर को मंदिरों का शहर या छोटी काशी कहा जाता है. यह शहर अपने धार्मिक आदर्शों के कारण जाना जाता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता

Read More
{}{}