General Knowledge: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स लोगों के ज्ञान के बढ़ाने में मदद करते हैं. इन विषयों से सावल आजकल हर एग्जाम में पूछे जाते हैं. यह एसे विषय हैं जो बच्चों को किसी भी एग्जाम के लिए तैयार करने में काफी मदद करते हैं. इन विषयों की मदद से लोग अपने नॉलेज को बढ़ाते हैं. साथ ही अगर आपको कहीं कुछ बोलना हो तो आप आसानी से बोल पाते हैं. आज के टाइम में बच्चें अपने जनरल नॉलेज को मजबूत करने के लिए क्विज के माध्यम से सवालों को काफी सर्च करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.
सावल1: हरियाणा के किस जिले में स्थित है हवा में लटका हुआ भारी-भरकम पेड़?
जवाब: हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में समधा मंदिर के पास स्थित है हवा में लटका हुआ पेड़. यह पेड़ इस तरह से स्थित है कि यह हवा में लटकता हुआ दिखाई देता है.
सवाल2: हरियाणा में बुआ कुमारी मंदिर कहां स्थित है?
जवाब: हरियाणा में बुआ कुमारी मंदिर कंवारी नामक गांव में स्थित है, जो हिसार जिले में है.
सवाल3: हरियाणा का पानीपत जिला किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
जवाब: हरियाणा का पानीपत पांडवों द्वारा स्थापित किया गया था. ये महाभारत के दौरान पांच शहरों में था.
ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: इस बावड़ी के अंदर का सुरंग जाता है पाकिस्तान के लाहौर तक
सवाल4: हरियाणा में धमाल नृत्य क्या महाभारत के समय से है?
जवाब: हरियाणा में धमाल नृत्य महाभारत के समय से है. यह नृत्य केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है. साथ ही इसे अक्सर अहीर समुदाय के लोग गुड़गांव क्षेत्र में करते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता