General Knowledge: कॉम्पिटीटिव एग्जाम में सबसे ज्यादा जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से सवाल जरूर आते हैं. करेंट अफेयर्स ऐक ऐसा विषय है, जिससे हर क्लास में सावल आता है. छात्रों को इन विषयों से छोटे क्लासों से ही जोड़ दिया जाता है. ऐसा करने से बच्चे से लेकर बड़ों तक को छोटी से बड़ी घटनाओं के बारे में पता होता है. करेंट अफेयर्स किसी एक विषय पर आधारित नहीं है, बल्कि यह काफी फैला हुआ है. इन विषयों को पढ़ने से आपके कई विषय तैयार हो जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.
सवाल1: हरियाणा राज्य की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई थी?
जवाब: हरियाणा की स्थापना सरदार हुकम सिंह संसदीय समिति की सिफारिश पर की गई थी. 23 सितंबर, 1965 को संसद में इस समिति के गठन की घोषणा की गई थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट 31 मई 1966 को सौंपी. इसके बाद ही 1 नवंबर 1966 को हरियाणा एक अलग राज्य बना.
सवाल2: किस संधि के तहत ईस्ठ इंडिया कंपनी को मराठों से हरियाणा मिला था?
जवाब: 1803 में सुरजी-अंजनगाँव की संधि के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी को मराठों से हरियाणा मिला था.
सवाल3: थानेसर के शासक भंगा सिंह ने किन शासकों का संघ बनाकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था?
जवाब: थानेसर के शासक भंगा सिंह ने लाडवा के शासक गुरुदत्त सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था.
सवाल4: मेवात पर नियंत्रण स्थापित करने में अंग्रेजों को कितने साल लग गए थे?
जवाब: अंग्रेजों को मेवात पर नियंत्रण स्थापित करने में 1857 के विद्रोह के बाद, लगभग 1859 में सफलता मिली.
ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा के किस जिले को कहा जाता है शहीदों की नगरी?
सवाल5: पानीपत में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था?
जवाब: हरियाणा के पानीपत में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व इमाम अली कलंदर ने किया था.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता