General Knowledge: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स लोगों के नॉलेज को बढ़ाते हैं. इन विषयों से सावल हर तरह के एग्जाम में पूछे जाते हैं. ये एसे विषय हैं जो बच्चों को किसी भी एग्जाम के लिए तैयार करने में काफी मददगार साबित होते हैं. इतना ही नहीं यह नौकरी में मदद करते हैं. इन विषयों की मदद से लोग अपने ज्ञान को बढ़ाते हैं. बच्चें अपने जनरल नॉलेज को मजबूत करने के लिए क्विज के माध्यम से सवालों को काफी सर्च करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.
सवाल1: इस बावड़ी के अंदर का सुरंग जाता है पाकिस्तान के लाहौर तक
जवाब: हरियाणा के रोहतक में स्थित चोरों की बावड़ी है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां जमीन के अंदर सुरंगों का जाल बना हुआ है, जो पाकिस्तान के लाहौर तक जाता है.
सवाल2: हरियाणा की अरावली सफारी पार्क परियोजना किस जिले में है?
जवाब: हरियाणा सरकार की 3,858 हेक्टेयर अरावली सफारी पार्क परियोजना गुरुग्राम और नूंह जिलों में फैली हुई है.
सवाल3: हरियाणा राज्य बिजली वितरण कंपनियों (डिस्काम) की राष्ट्रीय रेटिंग में देश के कौन से नंबर पर है?
जवाब: हरियाणा ने बिजली वितरण में देशभर में पहला स्थान पाया है. डस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग में हरियाणा ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया है.
सवाल4: हरियाणा सरकार ने हरियाणा साक्षी संरंक्षण योजना किसके लिए शुरू की है?
जवाब: हरियाणा राज्य में गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा साक्षी संरक्षण योजना-2025 शुरू की गई थी.
ये भी पढ़े-हरियाणा के किस जिले में स्थित है चोरों की बावली?
सावल5: हरियाणा के किस जिले में दृष्टिहीनों के लिए देश का पहले फैसलन शो किया गया है.
जवाब: हरियाणा में देश का पहला फैसलन शो अंबाला में आयोजित किया गया था. यह दृष्टिहीनों के लिए था.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता