trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02858632
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Quiz Q&A: भारत के अमीर राज्यों में किस नंबर पर है हरियाणा?

GK Question And Answer: आज का समय है देश-दुनिया में हो रही घटनाओं पर ध्यान रखने का. इस समय देश-दुनिया में काफी चीजें हो रही हैं, जिनके बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है. यही कारण है कि आजकल छात्र ज्यादा समय करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज पर बिताते हैं. 

Advertisement
Quiz Q&A: भारत के अमीर राज्यों में किस नंबर पर है हरियाणा?
Akanchha Singh|Updated: Jul 28, 2025, 05:00 PM IST
Share

General Knowledge: करेंट अफेयर्स हो या जनरल नॉलेज इन विषयों से सवाल लगभग हर एग्जाम में पूछे जाते हैं. अब तो इन विषयों से इंटरव्यू में भी सवाल अधिक पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाले भी देखना चाहता है कि सामने बैठा इंसान में कितना ज्ञान और जागरुकता है. इन विषयों का क्षेत्र भी काफी बड़ा है. ये किसी भी एक विषय पर आधारित नहीं होते हैं. इस विषय को को एक दिन में कवर कर पाना थोड़ा मुश्किल है. इसपर रोजाना के हिसाब से नजर रखनी पड़ती है. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.

सवाल1: भारत के अमीर राज्यों में किस नंबर पर है हरियाणा?
जवाब: उपलब्ध डेटा के अनुसार भारत में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय (वित्त वर्ष 24-25) वाले टॉप 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फर्स्ट नंबर पर कर्नाटक है, यहां पर लोगों की प्रति व्यक्ति आय 2,04,605 रुपये है. वहीं दसूरे नंबर पर तमिलनाडु 1,96,309 रुपये और तीसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां पर प्रति व्यक्ति आय 1,94,285 रुपये है. वहीं तेलंगाना 1,87,912 रुपये, महाराष्ट्र 1,76,678 रुपये और हिमाचल प्रदेश 1,63,465 रुपये का नंबर है.

सवाल2: हरियाणा में सबसे ज्यादा शहरी जनसंख्या किस जिले में है?
जवाब: हरियाणा में सबसे ज्यादा शहरी जनसंख्या फरीदाबाद जिले में है. 2011 की जनगणना के अनुसार फरीदाबाद हरियाणा का सबसे अधिक शहरीकृत जिला है, जिसकी शहरी आबादी 79.51% है.

सवाल3: हरियाणा का सबसे गर्म जिला कौन सा है?
जवाब: हरियाणा राज्य में गर्मी के मौसम में तापमान काफी अधिक रहता है, और सिरसा जिला अक्सर सबसे गर्म जिलों में से एक होता है।.

सवाल4: हरियाणा में सबसे ज्यादा खनिज कहां पाए जाते हैं?
जवाब: हरियाणा में सबसे ज्यादा खनिज महेंद्रगढ़ जिले में पाए जाते हैं, इसलिए इसे खनिजों की नगरी भी कहा जाता है. 

ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: आगरा ही नहीं, बल्कि हरियाणा में भी है एक बुलंद दरवाजा

सवाल5: मोरनी हिल्स हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
जवाब: मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित हैं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता

Read More
{}{}