General Knowledge: एग्जाम में पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के सावालों के लिए क्विज किसी वरदान से कम नहीं है. जनरल नॉलेज के सावल एग्जाम से लेकर इंटरव्यू तक में पूछे जाते हैं. यह विषय आपको नौकरी दिलानें में भी काफी मदद करता है. यही कारण है कि आज कल क्विज इंटरनेट पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है. बच्चें अपने जनरल नॉलेज को मजबूत करने के लिए क्विज के माध्यम से सवालों को काफी सर्च करते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए हरियाणा से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए है, जो आपको हरियाणा को नजदीक से जानने में मदद करेगा.
सवाल1: हरियाणा के किस लड़के ने बनाया सूर्य नमस्कार में छठवीं बार वर्ल्ड रिकॉर्ड?
जवाब: हिसार के फरीदपुर गांव के एक सामान्य परिवार से संदीप आर्य जांगड़ा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने सूर्य मंदिर मोढेरा में 20,000 हजार लगातार सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. संदीप आर्य का नाम अमेरिका बुक और लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. संदीप को लंदन और अमरीका से सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. संदीप आर्य ने इसके पहले भी 6 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, 2018 में 5 हजार लगातार सूर्य नमस्कार करके बनाया, 2. दूसरा रिकॉर्ड 8788 सूर्य नमस्कार करके रिकॉर्ड बनाया, तीसरा रिकॉर्ड 10 बार सूर्य नमस्कार करके बनाया, 4. चौथा वर्ल्ड रिकॉर्ड 12,000 सूर्य नमस्कार करके बनाया, 5. पांचवां वर्ल्ड रिकॉर्ड 15,000 सूर्यनमस्कार करके बनाया, 6. 20,000 लगातार सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. संदीप आर्य ने बताया कि वह 10, हजार स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में सूर्य नमस्कार मोटिवेशन के कार्यक्रम कर चुके हैं.
सवाल2: हरियाणा में कौन सा क्षेत्र दलहन और तिलहन का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है?
जवाब: हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा के सात जिले (भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, हिसार और नूंह) दलहन और तिलहन का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र माने जाते हैं.
सवाल3: हरियाणा में किस फसल को आषाढ़ी फसल भी कहते हैं?
जवाब: हरियाणा में, रबी की फसलों जैसे, गेहूं, चना, सरसों आदि को आषाढ़ी फसल कहा जाता है. यह नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि ये फसलें आषाढ़ महीने (जुलाई-अगस्त) में कटाई के लिए तैयार होती हैं.
सवाल4: हरियाणा के लौह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब: हरियाणा का लौह पुरुष चौ. बंसीलाल को कहा जाता था.
ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: क्या है हरियाणा की दूसरी राजकीय भाषा?
सवाल5: हरियाणा में नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए कौनसी योजना शुरू की गई थी?
जवाब: हरियाणा में नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए 'नेहरू दृष्टि योजना' शुरू की गई थी.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता