trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02804927
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Quiz Q&A: हरियाणा के किस शहर को विज्ञान की नगरी के नाम से जाना जाता है

GK Question And Answer: करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज हर प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल हैं. इन विषयों की मदद से लोगों को देश-दुनिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है.

Advertisement
Quiz Q&A: हरियाणा के किस शहर को विज्ञान की नगरी के नाम से जाना जाता है
Akanchha Singh|Updated: Jun 17, 2025, 05:49 PM IST
Share

General Knowledge: कॉम्पिटीटिव एग्जाम में सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज से पूछे जातें हैं. इन विषयों को छोटे बच्चों को भी पढ़ाया जाता है. साथ ही इन विषयों से सावल पूछने का एक कारण होता है कि लोगों को देश-दुनिया के बारे में जानकार देना.जनरल नॉलेज लोगों के ज्ञान को बढ़ाने में काफी मदद करता है. बच्चों को इन विषयों को पढ़ने समाज में किी भी विषय पर बोलने में काफी आसानी होती है ऐसे में आइए जवालों के जरिए हरियाणा राज्य को बारे में जानते हैं. 

सवाल1: हरियाणा के किस शहर को विज्ञान की नगरी के नाम से जाना जाता है? 
जवाब: हरियाणा के अंबाला को विज्ञान नगरी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यहां वैज्ञानिक उपकरण उद्योग केंद्रित है. अंबाला में वैज्ञानिक उपकरणों का लगभग 40% उत्पादन होता है. इसके अलावा, अंबाला में एक साइंस सिटी और एक आर्यभट्ट विज्ञान केंद्र भी बनाया जा रहा है. 

सवाल2: हरियाणा राज्य का निवल क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
जवाब: हरियाणा राज्य का निवल (सबसे कम) क्षेत्रफल वाला जिला फरीदाबाद है. 

सवाल3: शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा राज्य की कौनसी नदी निकलती है?
जवाब: शिवालिक की पहाड़ियों से हरियाणा राज्य में घग्गर, मारकंडा, टांगरी, कौशल्या, सरस्वती, और सोम नदियां निकलती हैं. 

सवाल4: हरियाणा में बारहमास बहने वाली नदी कौनसी है?
जवाब: हरियाणा में बारहमासी यमुना नदी को जाना जाता है. यह नदी हरियाणा और यूपी के बीच एक प्राकृतिक सीमा रेखा बनाती है और हिमालय में यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है.

ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा के किस मंदिर में नहीं पड़ता सूर्यग्रहण का प्रभाव?

सवाल5: हरियाणा का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौनसा है?
जवाब: हरियाणा का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन रेवाड़ी है. यह स्टेशन 6 अलग-अलग रेलवे लाइनों का जंक्शन है, जो इसे राज्य का एक महत्वपूर्ण रेलवे केंद्र बनाता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता

Read More
{}{}