trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02810740
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Quiz Q&A: हरियाणा के किस जिले को कहा जाता है कागज का शहर?

GK Question And Answer: करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज आज कल हर एग्जाम में पूछे जाते हैं. ये कोई एक विषय पर आधारित सबजेक्ट नहीं है, बल्कि कई विषयों पर आधारित हैं. इन विषयों की मदद से देश-दुनिया के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है.

Advertisement
Quiz Q&A: हरियाणा के किस जिले को कहा जाता है कागज का शहर?
Akanchha Singh|Updated: Jun 21, 2025, 05:03 PM IST
Share

General Knowledge: कॉम्पिटीटिव एग्जाम में ज्यादातर सवाल जनरल नॉलेज से पूछे जातें हैं. इन विषयों की मदद से छात्रों को देश-दुनिया के बारे में हर अपडेट मिलता रहता है.  इस समय क्विज और इंटरनेट के कारण आधुनिक पढ़ाई का तरीका तेजी से बदल रहा है. वहीं आजकल किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से भी कई अलग-अलग तरह के सावल पूछे जाते हैं. छात्र जवालों के जवाब जानने के लिए इंटरनेट का भी काफी इस्तेमाल करते हैं. इस समय इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज भी काफी इंटनेट पर छाया हुआ है.

सवाल1: हरियाणा के किस जिले को कहा जाता है कागज का शहर?
जवाब: हरियाणा के यमुनानगर जिले को कागज के शहर के रूप में भी जानते हैं. इस जिले को सिर्फ हरियाणा में नहीं, बल्कि पूरे भारत में कागज के शहर के रूप में भी जाना जाता है. यमुनानगर प्लाईवुड इकाइयों और कागज उद्योग के समूह के लिए काफी फेमस है. यहां कागज की कई मिल मौजूद हैं, जिनमें अलग-अलग गुणवत्ता का कागज तैयार कर पूरे भारत में भेजा जाता है. 

सवाल2: हरियाणा की समुद्र तट से ऊंचाई कितनी है? 
जवाब: हरियाणा की समुद्र तल से ऊंचाई 700 से 3600 फीट (213 से 1097 मीटर) तक है. यह राज्य मुख्य रूप से एक मैदानी क्षेत्र है, जिसमें कुछ पहाड़ियां भी शामिल हैं. 

सवाल3: हरियाणा की सीमा कितने राज्यों से लगती है?
जवाब: हरियाणा की सीमा 5 राज्यों से लगती है, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड हैं. 

सवाल4: हरियाणा की कर्क रेखा से दूरी कितनी है?
जवाब: हरियाणा कर्क रेखा (Tropic of Cancer) से लगभग 400 किलोमीटर (248.5 मील) उत्तर में है. यह राज्य कर्क रेखा से काफी दूर है. बता दें कि कर्क रेखा हरियाणा से नहीं गुजरती.

ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा के किस शहर को विज्ञान की नगरी के नाम से जाना जाता है

सवाल5: हरियाणा भारत के किस भाग में स्थित है?
जवाब:हरियाणा भारत के उत्तरी भाग में स्थित है. ये उत्तर-पश्चिम भारत में स्थित है और इसकी सीमाएं उत्तर में पंजाब और हिमाचल प्रदेश, दक्षिण और पश्चिम में राजस्थान से लगती हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता

Read More
{}{}