General Knowledge: कॉम्पिटीटिव एग्जाम में सबसे अधिक सवाल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से पूछे जाते हैं. इन विषयों से सावल पूछने का एक कारण होता है कि लोगों को देश-दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में पता रहना. यह ऐसे विषय हैं , जिसनें लोगों को पहले हो चुकी घचनाओं और अभी हाल में हो रही घटनाओं दोनों का पता चलता है. यही कारण है कि इन विषयों को छोटे बच्चों को भी पढ़ाया जाता है. ताकि उन्हें हर चीज के बारे मं पता रहे. ऐसे में आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में.
सवाल1: हरियाणा के किस मंदिर में नहीं पड़ता सूर्यग्रहण का प्रभाव?
जवाब: हरियाणा के यमुनानगर के अमादलपुर गांव में स्थित सूर्यकुंड मंदिर में सूर्यग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता है. इतना ही नहीं इस मंदिर में सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर के कपाट खुले रहते हैं, जबकि दूसरे मंदिरों के द्वार बंद कर दिए जाते हैं. बता दें कि सूर्यग्रहण के दौरान मंदिर के खुले होने के पीछे का कारण यह भी है कि यहां सूर्य की किरणें कुंड में समा जाती हैं, जिससे मंदिर प्रांगण में कोई नकारात्मक ऊर्जा नहीं फैलती है. इस मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि सूर्यकुंड में स्नान करने से चर्म रोग और त्वचा संबंधी रोगों का निवारण होता है.
सवाल2: हरियाणा ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में कितने पदक जीते?
जवाब: हरियाणा ने 52 स्वर्ण पदक के साथ खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2021 का खिताब जीता है.
सवाल3: भारत का केंद्रिय वैज्ञानिक उपकरण संगठन हरियाणा में कहां पर स्थित है?
जवाब: भारत का केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन (CSIO) हरियाणा में नहीं, बल्कि चंडीगढ़ में स्थित है. यह संगठन वैज्ञानिक और औद्योगिक उपकरणों के अनुसंधान, डिजाइन और विकास के लिए समर्पित है. इसका मुख्यालय चंडीगढ़ के सेक्टर 30-सी में है.
सवाल4: हरियाणा के फरुखनगर में कौन सी झील स्थित है?
जवाब: हरियाणा के फरुखनगर में सुल्तानपुर झील (Sultanpur Lake) स्थित है.
ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?
सवाल5: हरियाणा के किस शहर में असैनिक हवाई अड्डा स्थित नहीं है?
जवाब: हरियाणा राज्य में सबसे अधिक वर्षा उत्तरी पूर्वी भाग में और सबसे कम वर्षा दक्षिणी-पश्चिम भाग में होती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता