trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02801218
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?

GK Question And Answer: प्रतियोगी परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा हर एग्जाम में कुछ नंबर के सवाल करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज से जरूर पूछे जाते हैं. इन विषयों से सावल आने से छात्रों को करेंट में चल रही चीजों के बारे मं जानकारी होती है. 

Advertisement
Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?
Akanchha Singh|Updated: Jun 15, 2025, 07:51 AM IST
Share

General Knowledge: कॉम्पिटीटिव एग्जाम हो या कोई दूसरा एग्जाम. करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के सावल हर एग्जाम में पूछे जाते हैं. इन विषयों से छात्रों को छोटे क्लासों से ही जोड़ दिया जाता है. ताकी उनका करंट में देश-दुनिया में घट रही चीजों के बारे मं पता हो.  ऐसा करने से बच्चे से लेकर बड़ों तक को छोटी से बड़ी घटनाओं के बारे में पता होता है. यह एक विषय हैं, जो किसी एक विषय पर नहीं, बल्कि कई विषयों पर आधारित होते हैं. आइए जानते हैं हरियाणा के बारे में. 

सावल1: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना? 
जवाब: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में स्थित कार्तिकेय मंदिर में महिलाओं का जाना मना है. यहां मंदिर के बाहर फ्लैक्स बोर्ड पर हिंदी, पंजाबी और इग्लिश भाषा में महिलाओं के लिए चेतावनी लिखी है. एक पौराणिक मान्यता के अनुसार, जब भगवान शंकर अपने पुत्र कार्तिकेय का राजतिलक करने जा रहे थे, तो माता पार्वती ने छोटे पुत्र गणेश का राजतिलक करवाने का आग्रह किया. इस पर निर्णय हुआ कि जो पुत्र पहले पृथ्वी का चक्कर लगाकर बैकुंठ पहुंच जाएगा,  उसी का राजतिलक होगा. कार्तिकेय तुरंत अपने वाहन मोर पर बैठकर पृथ्वी की परिक्रमा पर चल पड़े, जबकि गणेश जी ने माता पार्वती की सलाह पर वहीं उपस्थित समस्त देवताओं के 3 परिक्रमा की और भगवान शंकर को प्रणाम कर लिया. यह देख सभी देवताओं ने गणेश जी को प्रथम पूज्य घोषित कर उनका राजतिलक कर दिया. जब कार्तिकेय लौटे और सारा वृतांत सुना, तो उन्होंने क्रोधित होकर अपनी त्वचा माता पार्वती के चरणों में अर्पित की और स्त्रियों को श्राप दिया कि उनके इस स्वरूप को जो स्त्री देखेगी. उसे सात जन्म तक सुख नहीं मिलेगा. इसके बाद देवताओं ने उनकी शांति के लिए तेल और सिंदूर से अभिषेक किया. 

सवाल2 : हरियाणा में सबसे ज्यादा कीस अनाज की खेती होती है?
जवाब: गेहूं और चावल की खेती हरियाणा में सबसे अधिक होती है. 

सवाल3:हरियाणा के कौन से जिले बनेंगे जैविक मंडी?
जवाब: जैविक उत्पादों के लिए बनेगी दो मंडियां बनेंगी. पहली गुरुग्राम मंडी, जिसमें गेहूं, धान और दालों जैसे उत्पादों की आपूर्ति होगी. वहीं हिसार मंडी में प्राकृतिक और जैविक तरीकों से उगाए गए फलों और सब्जियों पर ध्यान दिया जाएगा.

सवाल4: हरियाणा में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
जवाब: हरियाणा में सबसे ज्यादा जलोढ़ मिट्टी (Alluvial Soil) पाई जाती है. यह मिट्टी राज्य के अधिकांश भाग में फैली हुई है. 

ये भी पढ़ें- Quiz Q&A: हरियाणा राज्य की स्थापना किस समिति की सिफारिश पर की गई थी?

सवाल5: हरियाणा के किस मंदिर जिले में माता सिता का टखना गिरा था? 
जवाब: देवीकूप भद्रकाली शक्तिपीठ मंदिर कुरुरक्षेत्र को लेकर माना जाता है कि यहां माता सिता का टखना गिरा था. यह 51 शक्तिपीठों में से एक है

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. ज़ी दिल्ली-एनसीआर इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता

Read More
{}{}