Charkhi Dadri: दादरी शहर में हाल ही में हुई तेज बारिश ने शहर की सड़कों और गलियों को जलमग्न कर दिया है. लगभग दो घंटे की इस बारिश ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निवास को भी प्रभावित किया है. बाजारों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई स्थानों, दुकानों और मकानों के अंदर तक पानी पहुंच गया है, जिससे वहां के निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर अलर्ट मोड पर गाजियाबाद प्रशासन, व्यवस्था की जा रही मजबूत
जलभराव ने प्रशासन के इंतजामों की हवा निकाल दी है. लोग बेहाल हैं और प्रशासन के दावों की सच्चाई पर सवाल उठाने लगे हैं. बारिश के बाद बूंदाबांदी का दौर जारी है, जिससे यदि और बारिश होती है, तो समस्या और विकट हो सकती है. दादरी शहर में मौजूदा मानसून सीजन में कई बार तेज बारिश हो चुकी है. लेकिन हर बार पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों के अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सोमवार और मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के लोहारू चौक, बस स्टैंड रोड, रोहतक चौक के समीप और कोर्ट रोड सहित अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. बारिश के बाद शहर की सड़कें तालाब जैसी नजर आ रही हैं. बारिश के कारण कई स्थानों पर वाहन पानी में बंद हो गए, जिन्हें बाद में धक्के देकर बाहर निकालना पड़ा. इस स्थिति ने वाहन चालकों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जलभराव के बाद दुकानदार अशोक स्वामी, व्यापारी नेता जयभगवान मस्ताना और सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण फोगाट ने बताया कि सरकार कागजों में करोड़ों रुपये खर्च कर पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों का दावा करती है. लेकिन बारिश के समय यह दावे धराशायी हो जाते हैं.