Haryana News: हरियाणा में कानून व्यवस्था की लगातार गिरती स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता और कैथल के पूर्व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर सीधा और तीखा हमला बोला है. सुरजेवाला ने 'एक्स' पर भावुक और गुस्से से भरी भाषा में कहा कि जब प्रदेश जल रहा है, तब मुख्यमंत्री रजाई ओढ़कर चैन की नींद सो रहे हैं. सुरजेवाला ने लिखा कि हरियाणा की धरती आज डरी हुई है, सहमी हुई है. 45 डिग्री की तपती गर्मी में जब लोग अपने बच्चों के साथ छांव की तलाश में भटक रहे हैं, तब मुख्यमंत्री हंसी के ठहाके लगा रहे हैं. हेलिकॉप्टर में हवा खा रहे हैं और भाषणों की बारिश कर रहे हैं, लेकिन जमीन पर खून की नदियां बह रही हैं.
मुख्यमंत्री श्रीमान नायब सिंह सैनी 45 डिग्री की तपती गर्मी में रजाई ओढ़कर सोए हुए है और हरियाणा में अब गुंडों बदमाशों का शासन है।
पूरे प्रदेश में गैंगस्टर्स शराब की नीलामी तक नहीं होने दे रहे है,कारोबारियों को सरेआम धमकी दिया जा रहा है ,गोली बारी हो रही है, फिरौती मांगी जा रही… pic.twitter.com/Z3uhrXtOW0
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 16, 2025
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आज फिर वही दौर लौट आया है जो कभी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में देखा जाता था. कत्ल किश्तों में हो रहे हैं, फिरौती की मांग मोबाइल पर की जा रही है और शराब माफिया पूरे हरियाणा को बंधक बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में शराब के ठेकों पर हमलों की घटनाएं कितनी खौफनाक हैं. कुरुक्षेत्र में शांतनु नाम के ठेकेदार की हत्या, जींद में सुरेंद्र पर फायरिंग, गुरुग्राम में बलजीत यादव और बलबीर की हत्या ये सब इस बात के सबूत हैं कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. इतना ही नहीं, रोहतक, हांसी और हिसार में खुलेआम गोलीबारी हो रही है. फायरिंग के बाद रंगदारी की पर्चियां छोड़ी जा रही हैं. कहीं फोन जर्मनी से आ रहा है तो कहीं गांव की गलियों में धमकी दी जा रही है कि ठेका लेने की कोशिश मत करना, जान से जाओगे.
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सैनी जिनके पास गृह मंत्रालय भी है, वो हरियाणा के सबसे असफल गृहमंत्री साबित हुए हैं. आज पूरा हरियाणा जंगलराज में जी रहा है. अपराधियों ने सरकार को घुटनों पर ला दिया है और ये वही भाजपा है जो 1996-99 और 2000-05 में भी माफियाराज के लिए बदनाम रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि जनता का सब्र जवाब देने लगा है. सड़कों पर डर है, बाजारों में सन्नाटा है और शासन केवल भाषणों में है.
इनपुट- अनुज तोमर
ये भी पढ़िए- Quiz Q&A: हरियाणा के इस मंदिर में महिलाओं का जाना क्यों है मना?