trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02850563
Home >>दिल्ली/एनसीआर हरियाणा

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP-AAP के सुर मिले, कहा-सियासत से न जोड़ें

Vice President Of India: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सांसद इमरान ने कहा, कुछ तो ऐसा हुआ है कि उपराष्ट्रपति ने यह फैसला किया. देश को जानने का पूरा हक है. इमरान ने कहा, सरकार खुद सदन नहीं चलना देना चाहती है.

Advertisement
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP-AAP के सुर मिले, कहा-सियासत से न जोड़ें
Zee Media Bureau|Updated: Jul 22, 2025, 01:15 PM IST
Share

Jagdeep Dhankhar Resignation: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. धनखड़ ने सोमवार को अचानक स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश को यह जानने का अधिकार है कि उपराष्ट्रपति ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया. इस मुद्दे को सियासी रंग देने के बाद बीजेपी और आप नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. 

विपक्ष को नहीं उठाना चाहिए सवाल 
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा, उपराष्ट्रपति ने अपने इस्तीफे में प्रत्येक बात को बहुत स्पष्ट लिखा है. इस मामले पर सवाल उठाने की कहीं कोई जरूरत नहीं होनी चाहिए. विपक्ष को भी इस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए. उपराष्ट्रपति ने अपना सारा जीवन समाज को दिया है और अब स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है. 

इस्तीफे को सियासत से नहीं जोड़ा जाए 
वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल ने उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर कहा है कि सियासत से इसको नहीं जोड़ना चाहिए. यह हम सबके लिए अचंभित था,लेकिन कुछ महीने से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. उन्होंने जो फैसला लिया वह ठीक ही लिया होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ऑपरेशन सिंदूर, बिहार के मुद्दे और दिल्ली में झुग्गी तोड़ने से जुड़े मुद्दे सदन में उठा रही है.

Delhi News: 4 अगस्त से शुरू हो सकता है दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र

किसी राज पर डाला जा रहा पर्दा 
इसके अलावा कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने धनखड़ साहब के इस्तीफे पर कहा, उपराष्ट्रपति कल सारे दिन काम कर रहे थे. स्वस्थ दिख रहे थे. मुझे नहीं लगता कि उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के पीछे कोई स्वास्थ्य कारण है. उसके पीछे कुछ और कारण है, कुछ तो राज है जिस पर पर्दा डाला जा रहा है. कोई ऐसी बात है जिससे वह बहुत आहत हुए और उन्होंने इस्तीफा दिया. अगर कोई कारण है तो ईश्वर उन्हें स्वस्थ करें यही हमारी कामना है.
उन्होंने कहा, देश को यह जानने का पूरा हक है कि आखिर हुआ क्या है.

इमरान ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा होनी चाहिए. सरकार चर्चा के लिए टाइम तय करें. अगर इनको लगता है कि प्रधानमंत्री के आने के बाद चर्चा होगी तो अगले सप्ताह का समय तय कर दे हम उसके लिए तैयार है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार खुद सदन नहीं चलना देना चाहती है. सदन के नेता प्रधानमंत्री है तो प्रधानमंत्री जवाब देंगे.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}