trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02760153
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryanvi Music Industry: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा बोले – मेरे साथ गलत हो रहा है...पर फैंस का प्यार ही है मेरी ताकत

Masoom Sharma controversy: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि सरकार का सीधा रोल नहीं है लेकिन सरकार में बैठे एक उच्च पद के व्यक्ति द्वारा यह सब करवाया जा रहा है. बिना किसी जानकारी या ईमेल के उनका इंसटाग्राम पेज बंद कर दिया गया.

Advertisement
Haryanvi Music Industry: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा बोले – मेरे साथ गलत हो रहा है...पर फैंस का प्यार ही है मेरी ताकत
Haryanvi Music Industry: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा बोले – मेरे साथ गलत हो रहा है...पर फैंस का प्यार ही है मेरी ताकत
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 16, 2025, 09:32 AM IST
Share

Haryanvi singer Masoom Sharma: हरियाणा के लोकप्रिय गायक मासूम शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पहले उनके गानों पर बैन लगाया गया, फिर उनके मेरठ और ग्वालियर में होने वाले कॉन्सर्ट रद्द कर दिए गए और अब उनका इंस्टाग्राम फैन पेज भी भारत में बंद कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पेज पर उनके 7.61 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. पेज सस्पेंड होते ही मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और दुख जाहिर किया.

पहले गाने बैन और अब इंस्टाग्राम पेज
मासूम शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राम राम दोस्तों पहले मेरे गाने बैन, फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट रद्द और अब मेरा फैन पेज भी सरकार द्वारा बंद करवा दिया गया है. शायद सुबह तक यह पेज भी ना रहे, जिससे मैं अभी आपसे बात कर रहा हूं. मेरे साथ गलत हो रहा है लेकिन आप मेरी ताकत हो और आप यूं ही मेरे साथ खड़े रहना.

फैंस का प्यार मेरी असली ताकत

उन्होंने कहा कि सरकार का सीधा रोल नहीं है, लेकिन सरकार में बैठे एक उच्च पद के व्यक्ति द्वारा यह सब करवाया जा रहा है. बिना किसी जानकारी या ईमेल के उनका पेज बंद कर दिया गया. मासूम का कहना है कि यह गलत है और अगर कोई नियम या कानून है तो पहले कारण बताकर कार्यवाही होनी चाहिए. मासूम शर्मा ने भावुक होकर कहा कि गाने बैन करवाने या पेज बंद करवाने से लोगों का प्यार नहीं रुक सकता. मैं नीचे नहीं गिर रहा, बल्कि हर तकलीफ मुझे और ऊपर उठा रही है. मुझे गर्व है कि मैं अपने फैंस के दिलों में जगह बना चुका हूं.

CM नायब सैनी ने की थी तारीफ
गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी मासूम शर्मा की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि ये ऐसे कलाकार हैं जिनके गानों पर लोग खुद को रोक नहीं पाते और नाचने लगते हैं. मार्च 2025 में सरकार ने हिंसा और गन कल्चर पर रोक के लिए मासूम शर्मा के 10 गानों पर बैन लगाया था. लेकिन इसके बावजूद मासूम शर्मा अपने फैंस के प्यार और समर्थन से मजबूत बने हुए हैं. उनका यही जज्बा उन्हें लोगों का चहेता बनाता है.

ये भी पढ़िए- ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, टॉयलेट सीट में हुआ विस्फोट, बुरी तरह झुलसा लड़का

Read More
{}{}