HBSE 10th Result 2025 Declared: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 17 मई 2025 को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. इस साल का रिजल्ट छात्रों के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि मेहनत और संघर्ष ने रंग दिखाया. इस साल कुल 92.49% नियमित परीक्षार्थी सफल हुए. यह रिजल्ट छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गर्व और खुशी का पल लेकर आया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in या डिजिलॉकर पोर्टल और ऐप के जरिए देख सकते हैं. इस बार कुल 2,71,499 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 2,51,110 छात्र पास हुए. 5,737 छात्रों को 'एसेंशियल रिपीट' की श्रेणी में रखा गया है, यानी उन्हें दोबारा प्रयास करने का एक और मौका मिलेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. लड़के जहां 91.07% अंकों के साथ पास हुए, वहीं लड़कियों ने 94.06% सफलता हासिल कर यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. यह परिणाम न केवल शिक्षा में लैंगिक समानता को दर्शाता है, बल्कि बेटियों की मेहनत और लगन को भी सलाम करता है. जिलों की बात करें तो इस बार भी रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टॉप जिलों में जगह बनाई है. हालांकि नूंह जिला फिर से सबसे निचले पायदान पर रहा, जिससे आने वाले समय में सुधार की उम्मीद जगी है.
इसके अलावा बता दें कि सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30% रहा, जबकि निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने 96.28% सफलता के साथ शानदार प्रदर्शन किया. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का परिणाम 92.35% रहा और शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का परिणाम 92.83% रहा. इससे साफ है कि गांव और शहर दोनों के विद्यार्थी मेहनत में पीछे नहीं हैं. बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त प्रेस वार्ता में परीक्षा परिणाम की जानकारी दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह परिणाम सिर्फ अंकों का परिणाम नहीं है बल्कि उन सपनों की जीत है जो किताबों के पन्नों पर लिखे होते हैं और कड़ी मेहनत से पूरे होते हैं.
ये भी पढ़िए- 117 पदकों के साथ हरियाणा ने फिर रचा इतिहास, युवाओं ने बढ़ाया प्रदेश का मान