Delhi News: दिल्ली में इस समय भीषण गर्मी का सितम जारी है. तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस गर्मी में जहां लोग घरों में रहने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बिजली कटौती ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास नगर यादव एंक्लेव जैसे इलाकों में पूरी रात पॉवर कट लगते रहे हैं, जैसे ही लाइट जाती है, लोग घरों से बाहर आ जाते हैं और कुछ मिनटों के लिए जब लाइट आती है, तो लोग वापस अंदर चले जाते हैं. यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा, जिससे लोगों की नींद भी उड़ गई. गर्मी के साथ-साथ मच्छरों की समस्या भी लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. लाइट के बिना, घरों में मच्छरों का आना-जाना बढ़ गया है, जिससे लोग और भी परेशान हैं. मच्छरों के काटने से बचने के लिए लोग छत पर जाने के लिए मजबूर हैं, लेकिन गर्मी और मच्छरों के बीच संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: हेलीकाप्टर टैक्सी सेवा शुरू करने के लिए मिल गई जमीन, सेक्टर 36 में बने हेलीपोर्ट
दफ्तर जाने वाले लोग पूरी रात सोए नहीं हैं. लोगों का कहना है कि यह सबसे बुरा दिन रहा. पूरी रात पॉवर कट लगा रहा, घर में न लाइट है न पानी. एक विकास नगर में रहने वाली निवासी गीता ने बताया कि बच्चे पूरी रात परेशान रहे, यह पहली बार हुआ है जब इतनी बार लाइट गई. बुजुर्ग जगराम सिंह ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा कि मैं सांस के मरीज हूं. बार-बार छत पर जाना और फिर नीचे आना मुश्किल हो गया है. मच्छर काटते हैं और गर्मी भी लगती है. इस तरह की समस्याएं बुजुर्गों के लिए और भी अधिक गंभीर बन जाती हैं. पॉवर कट की अवधि लगभग 1 से 2 घंटे की रही, लेकिन लाइट महज कुछ मिनटों के लिए आती थी और फिर कई घंटों के लिए गायब हो जाती थी.
Input: RAJESH KUMAR Sharma