Delhi News: दिल्ली से सटे आस-पास के शहरों में बीती रात जमकर बारिश हुई. वहीं बारिश से लोगों को काफी रात भी मिली. ऐसे में बारिश के तेज होने से ट्रैफिक जाम भी देखने को मिल रहा है. कई क्षेत्रों में भारी जलभराव है. लोगों को अपने गंत्वय तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार और रविवार रात आंधी, तेज हवा और गरज के साथ दिल्ली से सटे आसपास के शहरों में जमकर बारिश हुई.
#WATCH | Delhi | A bus and a car are submerged in water in the Delhi Cantt area after heavy rains caused severe waterlogging in several parts of the National Capital pic.twitter.com/QTiB4OThIO
— ANI (@ANI) May 25, 2025
इन इलाकों में हो रही परेशानी
दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है. जैसे, IGI एयरपोर्ट , लाजपत नगर, मूलचंद,दिल्ली कैंट किब्री प्लेस, बुराड़ी, मोती बाग, आनंद विहार, धौला कुआं, पश्चिम विहार, विकासपुरी, मिंटो रोड, मयूर विहार, सराय काले खान, सहित कई इलाके पानी से लबालब भरे हुए हैं. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहने की संभावना है. ऐसे में घर से बाहर तभी निकलें जब कोई जरूरी काम हो.
#WATCH | Severe waterlogging witnessed in parts of Delhi following heavy rainfall
(Visuals from near Delhi Airport Terminal 1) pic.twitter.com/qLirfoXhRw
— ANI (@ANI) May 24, 2025
ये भी पढ़ें- रविवार को IPL के कारण बदले रहेंगे दिल्ली के रास्ते,ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शनिवार शाम 6 बजे गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 141 के साथ मध्यम श्रेणी में रहा. बता दें कि जीरो से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.