trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02667184
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Himani Narwal Murder: हिमानी नरवाल की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिला था कांग्रेस कार्यकर्ता का शव

Crime News: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. हिमानी का शव शनिवार को रोहतक के पास एक हाईवे पर एक सूटकेस में मिला था.

Advertisement
Himani Narwal Murder: हिमानी नरवाल की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, सूटकेस में मिला था कांग्रेस कार्यकर्ता का शव
Deepak Yadav|Updated: Mar 03, 2025, 08:35 AM IST
Share

Himani Narwal: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था.

रोहतक के पास एक हाईवे पर एक सूटकेस में मिला था शव
हिमानी का शव शनिवार को रोहतक के पास एक हाईवे पर एक सूटकेस में मिला था, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. उनके परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था, और कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे ऐसा नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: सिरसा में अंजलि का वोट पहले डलने का दावा, चुनाव अधिकारियों के खिलाफ उठे सवाल

हिमानी के परिजनों का उनकी पार्टी के नेताओं पर शक 
हिमानी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कुछ नेता उनके राजनीतिक उभार से ईर्ष्या करते थे. उनकी मां सविता ने कहा कि यह पार्टी में कोई भी व्यक्ति हो सकता है जो उनकी उन्नति से जलता हो. पुलिस अधिकारी ने बताया कि SIT का गठन किया गया है और रोहतक पुलिस की चार टीमें घटना में शामिल अपराधियों की तलाश कर रही हैं. यह घटना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.

'भारत जोड़ो' यात्रा में हुई थीं शामिल 
कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने हिमानी को एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता बताया. उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो' यात्रा में भी शामिल हुई थीं और पिछले एक दशक से पार्टी से जुड़ी हुई थीं. उनके परिवार का कहना है कि वह कानून की पढ़ाई कर रही थीं, जो उनके राजनीतिक भविष्य के लिए महत्वपूर्ण था.

Read More
{}{}