Ghaziabad Hindon Airport: यूपी के गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस में एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली उड़ान का स्वागत किया गया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हवाई यात्रा के विकल्पों में बढ़ोतरी हुई है. यह विशेष फ्लाइट बोइंग 737-8 द्वारा संचालित थी और यह कोलकाता से हिंडन आई थी. इसके साथ ही, एयर इंडिया एक्सप्रेस का ऑपरेशन हिंडन एयरपोर्ट से आधिकारिक रूप से शुरू हो गया. एयरलाइन अब कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध कराएगी, जिससे यह एयरलाइन एनसीआर के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स, हिंडन और इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) से ऑपरेट करने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी.
यात्रियों को मिलेगा ज्यादा फ्लाइट ऑप्शन्स
हिंडन एयरपोर्ट मुख्य रूप से एक मिलिट्री एयरबेस के रूप में कार्य करता है, लेकिन भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत यह धीरे-धीरे नागरिक उड्डयन के लिए खुल रहा है. अब तक यहां केवल सीमित वाणिज्यिक फ्लाइट्स का संचालन हो रहा था, जिसमें स्टार एयर की फ्लाइट्स कलबुर्गी और हुबली जैसे छोटे शहरों के लिए उड़ान भरती थीं, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस की एंट्री के बाद कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है. यात्रियों को ज्यादा फ्लाइट ऑप्शन्स मिलेंगे. पहले NCR के यात्री दिल्ली के व्यस्त इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्भर रहते थे, जहां हमेशा स्लॉट की कमी रहती थी.
यहां के लोगों को मिलेगी सुविधा
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा संचालित हिंडन टर्मिनल में शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड दोनों प्रकार की फ्लाइट्स के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह खासकर गाजियाबाद, नोएडा और आसपास के इलाकों के यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प है, जिन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट पाने में परेशानी होती थी. हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल 22,050 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और इसमें 8 चेक-इन काउंटर, दो कन्वेयर बेल्ट्स और प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभालने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें- दो बार पुलिस को चकमा देने वाला 1 लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बुकिंग और किराया
नई फ्लाइट्स के लिए बुकिंग में जबरदस्त मांग देखी गई है. उद्घाटन के दिन की फ्लाइट्स की 85 प्रतिशत से ज्यादा सीटें पहले ही बिक चुकी थीं. इसके साथ ही, एयरलाइन ने नए रूट्स के लिए प्रतिस्पर्धी किराए निर्धारित किए हैं. उदाहरण के तौर पर, हिंडन-कोलकाता के लिए एकतरफा टिकट ₹4,400, हिंडन-गोवा के लिए ₹4,900 और हिंडन-बेंगलुरु के लिए ₹6,200 से शुरू होते हैं. हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार के बाद, NCR क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा. इसके अलावा, जेवर में नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इसे अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत तक चालू किए जाने की संभावना है, जिससे इस इलाके में हवाई यात्रा के परिदृश्य में और बदलाव देखने को मिल सकता है.