trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02753835
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट विस्तार की तैयारी, 30 घरों पर पड़ सकता है असर

Hindon Airport:  हिंडन एयरपोर्ट अब अपने कायाकल्प की तैयारी में है और इसके लिए करीब 35,000 वर्ग गज जमीन की जरूरत बताई गई है. यह सिर्फ जमीन का विस्तार नहीं, बल्कि एक नए अनुभव की नींव है जो हर यात्री को राहत देगा.

Advertisement
Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट विस्तार की तैयारी, 30 घरों पर पड़ सकता है असर
Ghaziabad News: हिंडन एयरपोर्ट विस्तार की तैयारी, 30 घरों पर पड़ सकता है असर
PUSHPENDER KUMAR|Updated: May 12, 2025, 09:46 AM IST
Share

Hindon Airport Expansion: गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट अब नई उड़ान भरने को तैयार है. बीते कुछ महीनों में यहां यात्रियों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे एयरपोर्ट पर सुविधाएं कम पड़ने लगी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने एयरपोर्ट के विस्तार की योजना बनाई है. यह कदम एक ओर यात्रियों को राहत देने वाला है, तो दूसरी ओर सिकंदरपुर गांव के कुछ परिवारों के लिए चिंता का कारण भी बन गया है.

AAI ने विस्तार के लिए लगभग 35,000 वर्ग गज अतिरिक्त जमीन की जरूरत बताई है. इसके लिए पूरा सर्वे नक्शा तैयार कर जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है. इस जमीन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पार्किंग, वेटिंग एरिया, कैफेटेरिया, वॉशरूम और सुरक्षाकर्मियों के लिए रेस्ट रूम बनाए जाएंगे. मकसद साफ है - हर यात्री को बेहतर सुविधा मिले, ताकि यात्रा का अनुभव सुखद हो. पिछले दो महीनों में हिंडन एयरपोर्ट से कई नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं. अब रोजाना यहां 1200 से ज्यादा यात्री आते-जाते हैं. लेकिन मौजूदा ढांचे में इतनी भीड़ संभालना मुश्किल हो गया है. यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिलती, लगेज चेकिंग की लाइनें लंबी हो जाती हैं और कभी-कभी लोग बाहर पत्थरों पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करते हैं. इस विस्तार से ये सारी परेशानियां दूर होंगी.

हालांकि, इस विकास की राह में सिकंदरपुर गांव के करीब 30 घर आ सकते हैं. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से बातचीत शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि सभी को विश्वास में लेकर ही कोई कदम उठाया जाएगा. यदि जरूरत पड़ी, तो सर्वे दोबारा भी कराया जा सकता है. हिंडन एयरपोर्ट के विस्तार का असर आसपास के इलाकों पर भी दिखने लगा है. मॉल, फ्लैट्स और कॉलोनियां तेजी से बन रहे हैं. विकास के इस दौर में सुरक्षा भी जरूरी है. इसी को देखते हुए 101 एसएसएफ जवानों की तैनाती के साथ उनके लिए एक आधुनिक रेस्ट रूम भी प्रस्तावित है.

हिंडन एयरपोर्ट से इन शहरों को सीधी फ्लाइट
गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट अब उत्तर भारत के यात्रियों के लिए बड़े एयर ट्रैवल हब के रूप में उभर रहा है. यहां से अब गोवा, भुवनेश्वर, बंगलूरू, चैन्नई, नांदेड, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, जयपुर समेत जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं. यह न केवल समय की बचत करती हैं, बल्कि यात्रियों को लंबी दूरी के सफर से भी राहत दिलाती हैं. सुबह 10:40 बजे गोवा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट दोपहर 1:15 बजे तक वहां पहुंचा देती है, वहीं बेंगलुरु और कोलकाता के लिए भी रोजाना फ्लाइट्स तय समय पर उड़ान भर रही हैं. खास बात ये है कि सभी उड़ानें नॉनस्टॉप हैं, जिससे सफर तेज और सुविधाजनक हो गया है. अब गाजियाबाद और आसपास के जिलों के यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट तक लंबा सफर तय करने की जरूरत नहीं, क्योंकि हिंडन एयरपोर्ट से ही देश के 13 बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध है. यह सुविधा न सिर्फ यात्रा को सरल बना रही है, बल्कि गाजियाबाद को देश के अन्य हिस्सों से भी जोड़ रही है.

 

ये भी पढ़िए- दिल्ली से पटना तक पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें आज के ताजा भाव

Read More
{}{}