Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट पर विमानों का ट्रायल सफल रहा. दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली से हिसार एयरपोर्ट पर विमान उतरा. 72 सीटर एटीआर विमान ने एयर स्पेस के चक्कर लगाने के बाद हिसार एयरपोर्ट पर लैंड किया. 2 घंटे बाद फिर से विमान दिल्ली से रवाना हुआ. अब 13 अप्रैल को 5 विमानों के साथ एयरलाइंस कंपनी एयरपोर्ट पर आएगी.
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर तैयारियां का सिलसिला शुरू हो गया है. महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एलायंस एयर के यात्री विमान की सफलतापूर्वक ट्रायल लैंडिंग करवाई गई.
विमान की लैंडिंग बेहद सुगम रही व इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई. एलायंस एयर के जिस विमान से ट्रायल लैडिंग करवाई गई है, वह 72 सीटर एटीआर-72600 विमान है. इस ट्रायल लैंडिंग के उपरांत हिसार से अयोध्या व अन्य स्थलों के लिए नियमित यात्री विमानों का संचालन किया जा सकेगा. पूर्व एविएशन मिनिस्टर डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार के लिए हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन एक बड़ी सौगात होगा.
ये भी पढ़ें: Haryana News: जींद में ईद की छुट्टी रद्द करने पर मुस्लिम समाज में भारी रोष
हिसार एयरपोर्ट के हवाई संचालन के लिए समर शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. DGCA द्वारा लाइसेंस मिलने के बाद, यह शेड्यूल 31 मार्च तक तैयार हो जाएगा. यह शेड्यूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक लागू होगा. 1 अप्रैल के बाद हिसार से 5 जगहों के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया जाएगा. हरियाणा सरकार ने भारत सरकार की अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है. इस समझौते के तहत, कंपनी को टिकटों में होने वाले घाटे की भरपाई हरियाणा सरकार 1 साल तक करेगी. इससे क्षेत्र में हवाई यात्रा को बढ़ावा मिलेगा.
Input: Shashi Nair