trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02680370
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Holi 2025: त्वचा और बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Holi Festival Tips: होली का मजा तभी आता है, जब आप खुद को सुरक्षित रखते हुए इसे खेलें. त्वचा और बालों की सही देखभाल से आप इस त्योहार का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं. तो इस बार होली खेलें, लेकिन अपनी सेहत और सुंदरता का भी ख्याल रखें.  

Advertisement
Holi 2025: त्वचा और बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Holi 2025: त्वचा और बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 14, 2025, 07:43 AM IST
Share

Holi Important to be Cautious: होली का त्योहार रंगों और उमंग से भरपूर होता है, लेकिन इस दौरान त्वचा और बालों की सही देखभाल न करने पर नुकसान भी हो सकता है. होली में इस्तेमाल होने वाले सिंथेटिक रंगों में केमिकल होते हैं, जो त्वचा पर एलर्जी, जलन और रूखापन पैदा कर सकते हैं. वहीं, बालों में रंग जम जाने या ज्यादा धूप के संपर्क में आने से बाल कमजोर और बेजान हो सकते हैं. इसलिए होली खेलने से पहले और बाद में सही देखभाल करना जरूरी है. यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय और विशेषज्ञों की सलाह बता रहे हैं, जिससे आप अपनी त्वचा और बालों को सुरक्षित रख सकते हैं.

होली से पहले करें यह तैयारी
होली खेलने से पहले त्वचा और बालों की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए, जिससे रंगों का दुष्प्रभाव कम हो सके.

  1. त्वचा पर करें ऑयलिंग: होली खेलने से पहले शरीर पर नारियल तेल, जैतून का तेल या सरसों का तेल अच्छी तरह लगाएं. इससे रंग त्वचा पर गहराई से नहीं चिपकेगा और आसानी से निकल जाएगा.
  2. मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें: अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो होली से पहले एक अच्छा मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि त्वचा सुरक्षित रहे.
  3. सनस्क्रीन लगाएं: अगर आप बाहर धूप में होली खेलने जा रहे हैं, तो चेहरे और हाथों पर SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
  4. नाखूनों पर नेल पेंट लगाएं: होली के रंग नाखूनों में न जमें, इसके लिए डार्क नेल पॉलिश का इस्तेमाल करें.
  5. बालों में तेल लगाएं: बालों को रंगों से बचाने के लिए होली से पहले नारियल या सरसों का तेल लगाकर हल्की चोटी बना लें, इससे रंग बालों में ज्यादा नहीं जमेगा.

होली खेलने के दौरान ध्यान रखें ये बातें

  • होली खेलते समय गॉगल्स या चश्मा पहनें, ताकि रंग आंखों में न जाए.
  • चेहरे और हाथों को बार-बार गीले रूमाल से पोंछते रहें, जिससे रंग अधिक समय तक त्वचा पर न रहे.
  • हो सके तो प्राकृतिक गुलाल या हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें.
  • सिंथेटिक और केमिकल युक्त रंगों से बचें, ये त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • बालों को खुला न छोड़ें, बन या चोटी बनाकर रखें, ताकि रंग सीधे बालों के संपर्क में न आए.

होली के बाद ऐसे करें त्वचा और बालों की देखभाल
होली खेलने के बाद त्वचा और बालों से रंग हटाना जरूरी होता है, लेकिन गलत तरीके से स्क्रब करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है.

  1. हल्के गर्म पानी से नहाएं: ठंडे या बहुत गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, जिससे रंग आसानी से निकल जाए.
  2. माइल्ड फेसवॉश और साबुन का प्रयोग करें: त्वचा को ज्यादा रगड़ने से बचें और हल्के फेसवॉश या साबुन का इस्तेमाल करें.
  3. गुलाब जल और एलोवेरा जेल लगाएं: होली के बाद चेहरे पर गुलाब जल या एलोवेरा जेल लगाने से जलन और सूखापन कम होता है.

बालों में दही और शहद का पैक लगाएं: होली के रंग बालों में जम गए हैं, तो बाल धोने से पहले दही और शहद मिलाकर बालों पर लगाएं, इससे रंग आसानी से निकल जाएगा. नारियल या जैतून का तेल लगाएं: अगर त्वचा पर खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाएं.

डॉक्टरों की सलाह
त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि रासायनिक रंगों से बचना ही सबसे अच्छा उपाय है. अगर होली के बाद त्वचा पर जलन, खुजली या एलर्जी हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आंखों में रंग चला जाए तो ठंडे पानी से धोएं और ज्यादा दिक्कत होने पर आई स्पेशलिस्ट से सलाह लें.

नोट- डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ये जानकारी पाठकों की सुविधा के लिए लिखी गई है.

ये भी पढ़िए- होली और जुमे की नमाज पर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस ने तैनात किए 25 हजार जवान

Read More
{}{}