Holi Important to be Cautious: होली का त्योहार रंगों और उमंग से भरपूर होता है, लेकिन इस दौरान त्वचा और बालों की सही देखभाल न करने पर नुकसान भी हो सकता है. होली में इस्तेमाल होने वाले सिंथेटिक रंगों में केमिकल होते हैं, जो त्वचा पर एलर्जी, जलन और रूखापन पैदा कर सकते हैं. वहीं, बालों में रंग जम जाने या ज्यादा धूप के संपर्क में आने से बाल कमजोर और बेजान हो सकते हैं. इसलिए होली खेलने से पहले और बाद में सही देखभाल करना जरूरी है. यहां हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय और विशेषज्ञों की सलाह बता रहे हैं, जिससे आप अपनी त्वचा और बालों को सुरक्षित रख सकते हैं.
होली से पहले करें यह तैयारी
होली खेलने से पहले त्वचा और बालों की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी उपाय करने चाहिए, जिससे रंगों का दुष्प्रभाव कम हो सके.
होली खेलने के दौरान ध्यान रखें ये बातें
होली के बाद ऐसे करें त्वचा और बालों की देखभाल
होली खेलने के बाद त्वचा और बालों से रंग हटाना जरूरी होता है, लेकिन गलत तरीके से स्क्रब करने से त्वचा को नुकसान हो सकता है.
बालों में दही और शहद का पैक लगाएं: होली के रंग बालों में जम गए हैं, तो बाल धोने से पहले दही और शहद मिलाकर बालों पर लगाएं, इससे रंग आसानी से निकल जाएगा. नारियल या जैतून का तेल लगाएं: अगर त्वचा पर खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो नारियल तेल या एलोवेरा जेल लगाएं.
डॉक्टरों की सलाह
त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि रासायनिक रंगों से बचना ही सबसे अच्छा उपाय है. अगर होली के बाद त्वचा पर जलन, खुजली या एलर्जी हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आंखों में रंग चला जाए तो ठंडे पानी से धोएं और ज्यादा दिक्कत होने पर आई स्पेशलिस्ट से सलाह लें.
नोट- डॉक्टरों और विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ये जानकारी पाठकों की सुविधा के लिए लिखी गई है.
ये भी पढ़िए- होली और जुमे की नमाज पर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली पुलिस ने तैनात किए 25 हजार जवान