trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02675206
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Haryana News: नूंह में कामधेनु आरोग्य संस्थान में होली मिलन समारोह, गायों की सुरक्षा पर जोर

Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल के बिस्सर-अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में होली-मिलन समारोह और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

Advertisement
Haryana News: नूंह में कामधेनु आरोग्य संस्थान में होली मिलन समारोह, गायों की सुरक्षा पर जोर
Zee Media Bureau|Updated: Mar 09, 2025, 11:31 PM IST
Share

Nuh News: नूंह जिले के तावड़ू उपमंडल के बिस्सर-अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में होली-मिलन समारोह और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई अतिथि मौजूद रहे, जिनमें नीति आयोग भारत सरकार के सदस्य प्रो. रमेश चन्द, आचार्य राजकृष्ण शास्त्री, श्रीधाम वृंदावन, एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन आर्य रवि देव गुप्त, आयुर्वेद गुरुग्राम के एमडी डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, नाड़ी वैद्य राकेश कुमार और सीए सुभाष गुप्ता जैसे लोग शामिल थे.

संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गौ-भक्ति पर विशेष जोर दिया. साथ ही बताया कि कामधेनु गोधाम में 2013 से नियमित रूप से वैदिक मासिक हवन का आयोजन हो रहा है. उन्होंने गौ-भक्तों का धन्यवाद किया और उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. रमेश चन्द ने गायों की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया. साथ ही बताया कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार गायों की रक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि बाड़मेर में 320 देसी गायों के उत्थान के प्रयास से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हुई और यह 7 लीटर प्रति गाय से बढ़कर 22 लीटर प्रति गाय हो गया. 

ये भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता ने आरके पुरम की झुग्गी बस्तियों में समस्याओं को सुना

उन्होंने कहा कि कामधेनु आरोग्य संस्थान इस दिशा में शानदार कार्य कर रहा है और वह स्वयं यहां आकर यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि कैसे वह संस्थान के प्रयासों में योगदान दे सकते हैं. इस अवसर पर डॉ. एस.पी. गुप्ता ने होली के पर्व को लेकर कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि होली का पर्व 2 दिन चलता है, जिसमें लोग रंगों के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं और इससे एक दिन पहले लोग होलिका दहन करते हैं. यह अलाव प्रतीकात्मक रूप से बुराइयों को खत्म करने का संदेश देता है.

Input- ANIL MOHANIA

Read More
{}{}