Holi Special Trains from Delhi: होली का त्योहार नजदीक है. अलग-अलग जगहों से दिल्ली में नौकरी और पढ़ाई करने वाले छात्र करने वाले लोग अपने घर जाने के लिए प्लान बना रहे हैं. त्योंहारों के समय ट्रेन की टिकट के लिए मारामारी शुरू हो जाती है. खासतौर पर दिल्ली से बिहार, यूपी और झारखंड जाने वालों की संख्या जाता होती है. भीड़ और टिकट न मिलने के कारण कई लोगों को त्योहार पर अपने जाने का प्लान कैंसिल करना पड़ता है. अब ऐसा न हो इसलिए होली के अवसर पर उत्तर रेलवे ने ढाई सौ से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई है.
होली पर पटना तक स्पेशल वंदे भारत ट्रेन
वहीं होली पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन पटना तक चलाई जा रही है. इसके अलावा जर्नल यात्रियों की सुविधा के लिए भी उत्तर रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
दिल्ली से होली स्पेशल ट्रेन
उत्तर भारतीय रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर अवस्थी ने बताया कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ये गाड़ियां जाएगी. इसके अलावा दिल्ली से पटना के बीच में वंदे भारत स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है. साथ ही कामगार, लेबर क्लास यात्रियों का विशेष ध्यान रखते हुए, उनके लिए भी अलग से जर्नल ट्रेन चलाई जा रही है. कुल मिलाकर 250 ट्रेन चलाई जा रही है,
इस बार खासतौर से स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ न हो और कोई दुर्घटना न घटे इसको लेकर उत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. सीपीआरओ हिमांशु शेखर अवस्थी ने बताया प्लेटफार्म यात्रियों की सुरक्षा को लेकर को लेकर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी, सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही अगर ज्यादा भीड़ बढ़ने की संभावना होगी तो लोगों को प्लेटफॉर्म के बाहर ही रोक दिया जाएग और जर्नल टिकट की बिक्री पर भी नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: महिलाओं को 2500 रुपये नहीं मिला धोखा, मोदी की गांरटी पर आतिशी का वार
नीचे देखें कुछ होली स्पेशल ट्रेनों की सूची
1. ट्रेन नंबर 08760/08761: दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग
2. ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
3. ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
4. ट्रेन नंबर 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत
5. ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव
6. ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट
7. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली
8. ट्रेन नंबर 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली
9. ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
10. ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
11. ट्रेन नंबर 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली
12. ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार
13. ट्रेन नंबर 04028/04027 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार
14. ट्रेन नंबर 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार
15. ट्रेन नंबर 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार