Bhiwani News: बुधवार को भिवानी में लंबे समय के बाद नगर परिषद चेयरपर्सन प्रीति भवानी की अध्यक्षता में नगर परिषद की हाउस मीटिंग की गई, जिसमें सभी पार्षद मौजूद रहे. इस मीटिंग में पार्षदों ने अपने अपने वार्ड से विकास कार्यों के कई मुद्दे रखे. इसमें शहर के सौंदर्यीकरण, विकास कार्य, सीवरेज सड़क मार्ग, गली, स्ट्रीट लाइट्स के नवीनीकरण के लिए करोड़ों रुपयों का टेंडर पास किया गया.
इतने करोड़ के टेंडर से किया गया तैयार
मीटिंग के बाद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने मीडिया के सामने कहा कि मीटिंग में नगर परिषद की सीमा में 35 अनधिकृत कॉलोनियों में बची 26 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कराए जाने की बात रखी गई. उन्होंने कहा कि 9 कॉलोनी हाल ही में अधिकृत हुई हैं. इसके अलावा शहर में करीब साढ़े 18 करोड़ के बजट से पूरे शहर में सफाई के कार्यों को मंजूरी गी गई है. उन्होंने बताया कि शहर में रोहतक रोड, सरकुलर रोड, हांसी रोड की NOC लेकर इनका सौंदर्यकर्ण के लिए टेंडर तैयार किया गया है. तो वहीं सवा पांच करोड़ रुपये की लागत से माल गोदाम रोड का टेंडर पास किया गया है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: नकली सोने असली बताकर ठगी करने वाले गिरफ्तार, सुनार से लाखों की धोखादड़ी
मिल रहा अहम योगदान
भवानी प्रताप ने कहा कि नगर परिषद की सीमा में बरसाती और गंदे नालों की सफाई कार्य पर निर्णय लिया गया है. कुछ कार्य जारी हैं तो कुछ कार्य जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हाल ही में अधिकृत कराई गई. 9 कॉलोनियों के अंदर ड्रोन से सर्वेक्षण कराकर प्रॉपर्टी आईडी बनाई जाएंगी और बाकी बची सरकार से स्वीकृत करवाई जाएंगी. वहीं उन्होंने कहा कि बैठक में शहर के अंदर सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य कराए जाने से संबंधी करोड़ों के विकास कार्यों पर चर्चा की. सभी पार्षदों की सहमति से पूरे शहर का समान रूप से विकास कराया जा रहा है. इसमें शहरवासियों का भी अहम योगदान मिल रहा है.
Input- NAVEEN SHARMA