Kurukshetra: पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में जांच एजैंसियों द्वारा पहले कैथल के गांव मस्तगढ़ के देवेंद्र सिंह और फिर एच.एस.जी.एम.सी. के एक कर्मी को कुरुक्षेत्र निवासी हरकीरत को हिरासत में लेकर पूछताछ करके छोड़ दिया. इसके बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी भी हरकत में आ गई है. कमेटी के कुछ सदस्यों ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के कुरुक्षेत्र स्थित हेड ऑफिस में बैठक की. कमेटी ने अपने स्तर पर दोनों ही मामलों की गहराई से जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई है.
बैठक में एच.एस.जी.एम.सी. के सुपरवाइजर हरकीरत सिंह को हिरासत में लिए जाने पर चर्चा हुई. इस मामले को लेकर बनाई कमेटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के सी.एम. नायब सैनी तथा पुलिस के आलाधिकारियों से मुलाकात करेगी. कमेटी के मनोनीत सदस्य एवं धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि हरकीरत एच.एस.जी.एम.सी. के सुपरवाइजर एवं यात्रा विंग के इंचार्ज हैं. पाकिस्तान की धार्मिक यात्रा पर गई संगत में भी डर का माहौल है. हरकीरत पाकिस्तान की धार्मिक यात्रा करने वाली संगत का वीजा लगवाने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से आगामी प्रक्रिया करते हैं.
एस.टी.एफ. ने उन्हें बिना नोटिस के उठाया बल्कि उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया. इस कार्रवाई को लेकर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भारी नाराजगी है. ये सिख संगत में डर व असमंजस फैलाने वाला कदम है. हालांकि वे देश एकता, सुरक्षा व अखंडता पर सवाल नहीं उठा रहे.
इनपुट- दर्शन कैत
ये भी पढ़िए- पुलिस का बड़ा कदम, ट्रैफिक कर्मियों को मिले AC हेलमेट, छाते और सेफ्टी किट