HSSC Recruitment Case Hearing: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप-C और ग्रुप-D के लगभग 41 हजार पदों पर भर्तियों को लेकर आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों द्वारा आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जा रहे अंकों पर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की थी, जिसके बाद HC ने भर्तियों में स्टे लगाया है. वहीं हरियाणा सरकार चाहती है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले ये भर्तियां कर ली जाएं. यही वजह है कि आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भर्ती को लेकर होने वाली सुनवाई को काफी अहम माना जा रहा है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा ग्रुप C के अलग-अलग ग्रुप के 10,233 हजार पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं. वहीं अब TGT अध्यापक भर्ती, ग्रुप-सी के 1,2 ग्रुप और 56 और 57 को लेकर पेंच फंसा हुआ है. ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा प्रयास किया जाएगा कि भर्तियों पर लगा स्टे हट जाए और आचार संहिता लगने से पहले चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी दे दी जाए.
ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathee Murder: हरियाणा सरकार ने केंद्र से की नफे सिंह राठी हत्याकांड की CBI जांच की सिफारिश
हरियाणा के CM मनोहर लाल भी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि जल्द ही कि ग्रुप सी के 28 हजार और ग्रुप डी के 13 हजार पदों के लिए परिणाम जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
रोजगार के मुद्दे पर हरियाणा सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. वहीं इस साल अप्रैल -मई महीने में लोकसभा चुनाव और साल के अंत तक हरियाणा विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में हरियाणा सरकार इन 41 हजार पदों पर जल्द से जल्द नियुक्तियां देना चाहती है. यही वजह है कि सरकार ने भर्तियों पर लगे स्टे को हटवाने के लिए अपने कानून के जानकार भी लगाए हुए हैं.