trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02661369
Home >>Delhi-NCR-Haryana

HSSC CET Exam: मार्च में खुलेंगे रजिस्ट्रेशन पोर्टल, अप्रैल में हो सकती है परीक्षा

Haryana News: HSSC ने CET के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार कर लिया है. बता दें कि ये पोर्टल मार्च के पहले सप्ताह में खुल जाएगा. वहीं 30 दिनों के भीतर परीक्षा आयोजित की जाएगी.  

Advertisement
HSSC CET Exam: मार्च में खुलेंगे रजिस्ट्रेशन पोर्टल, अप्रैल में हो सकती है परीक्षा
Akanchha Singh|Updated: Feb 26, 2025, 11:19 AM IST
Share

Haryana News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल तैयार कर लिया है. यह पोर्टल मार्च के पहले सप्ताह में खुलेगा और इसके बाद 30 दिनों के भीतर परीक्षा आयोजित की जाएगी. HSSC के अधिकारी जल्द ही एग्जाम कराने के लिए नोडल एजेंसी को फाइनल करने के लिए मीटिंग कर सकते हैं.

इस दिन हो सकता है CET एक्जाम
सीएम नायब सिंह सैनी ने हाल ही में एचएसएससी अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें CET परीक्षा की तारीखों और परीक्षा एजेंसी के चयन पर चर्चा हुई. CET परीक्षा के लिए 28-29 मार्च या 11-12 अप्रैल की तारीखों पर विचार किया गया है. हालांकि, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल के पहले सप्ताह तक चलने वाली हैं, जिससे CET परीक्षा 11-12 अप्रैल को होने की अधिक संभावना जताई जा रही है. CET की तारीखें घोषित होने से पहले परीक्षा एजेंसी का चयन किया जाएगा.

इतने बच्चों ने किया रजिस्ट्रेशन
CET परीक्षा के लिए 2300 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें चंडीगढ़ और प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को शामिल किया जाएगा. प्रत्येक सत्र में 3.5 से 4 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे. HSSC ने ग्रुप-C के लिए लगभग 13-14 लाख और ग्रुप-D के लिए 15-16 लाख अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर, 2 भाईयों सहित 3 की गई जान

HSSC  सुरक्षा पर करेगा चर्चा
HSSC ने हाल ही में सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है और आयोग के पास इस निरीक्षण की रिपोर्ट भी आ चुकी है. अब आयोग जल्द ही सभी जिलों के जिला कलेक्टर (DC) के साथ बैठक करेगा, जिसमें परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी. सरकार चाहती है कि CET परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ हो, ताकि विपक्ष को इस पर कोई आपत्ति न हो. यदि NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) और NRA (नेशनल रिक्रूटिंग एजेंसी) परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो हरियाणा सरकार खुद HSSC के माध्यम से परीक्षा करवा सकती है. इस पर भी चर्चा की जा रही है कि हरियाणा के पास खुद परीक्षा कराने की क्षमता है और अगर कोई बाहरी एजेंसी इस जिम्मेदारी को नहीं निभाती है, तो HSSC इसका आयोजन कर सकता है

Read More
{}{}