trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02665362
Home >>Delhi-NCR-Haryana

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध मार्केट में भीषण आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरातफरी

Huge Fire in Illegal Market in Greater Noida West: इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन तीनों दुकानें पूरी तरह जल गईं. दुकानदारों का कहना है कि आग से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. वहीं, इलाके के लोगों ने मांग की है कि अवैध दुकानों को हटाया जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.  

Advertisement
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध मार्केट में भीषण आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरातफरी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अवैध मार्केट में भीषण आग, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरातफरी
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 01, 2025, 09:31 AM IST
Share

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी के पास स्थित एक अवैध मार्केट में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर राख हो गईं. आग इतनी भयंकर थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगते ही मार्केट में अफरातफरी मच गई. इसी दौरान, एक दुकान में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे आग और भीषण हो गई. सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आसपास की दुकानों में भी आग फैलने लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. कुछ ही देर में दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

अवैध दुकानों में लापरवाही से हुआ हादसा
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जहां आग लगी थी, वहां कुछ लोगों ने अवैध रूप से टीन शेड डालकर दुकानें बना रखी थीं. बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के इन दुकानों में सामान रखा जाता था, जिससे आग लगने की संभावना और बढ़ जाती थी. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि दमकल विभाग इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है.

गनीमत रही, कोई हताहत नहीं
इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन तीनों दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. दुकानदारों का कहना है कि आग से उनका काफी नुकसान हुआ है. वहीं, स्थानीय निवासियों ने अवैध दुकानों को हटाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.

प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना के बाद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार अवैध दुकानों के बारे में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब जब हादसा हो गया, तब जाकर प्रशासन जागा है. लोगों ने मांग की है कि इलाके में अवैध निर्माणों को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों. फिलहाल, दमकल विभाग और पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के असली कारण का पता लगाने में जुटी है.

इनपुट- भूपेश प्रताप

ये भी पढ़िए- हरियाणा में पुराने मॉडल की EVM से होंगे चुनाव, जानें किस दल को मिलेगा फायदा?

Read More
{}{}