trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02720271
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Charkhi Dadri News: रात के सन्नाटे में उठी चीखें... कमरे में जिंदा जल गए IAS के दादा

Charkhi Dadri Crime News: अशोक स्वामी ने बताया कि उनके पिता को करंट लगने के बाद आग ने घेर लिया था. कमरे में बिजली की तारें टूटकर गिर गई थीं, जिससे आग लग गई. ये हादसा कुछ ही मिनटों में हो गया. बुजुर्ग का कमरा बंद था, इसलिए उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दी.  

Advertisement
Charkhi Dadri News: रात के सन्नाटे में उठी चीखें... कमरे में जिंदा जल गए IAS के दादा
Charkhi Dadri News: रात के सन्नाटे में उठी चीखें... कमरे में जिंदा जल गए IAS के दादा
Zee News Desk|Updated: Apr 17, 2025, 12:32 PM IST
Share

Charkhi Dadri News: हरियाणा के चरखी दादरी में सुबह एक बुजुर्ग की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 100 वर्षीय श्रीचंद स्वामी के रूप में हुई है, जो राजस्थान में तैनात आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी के दादा थे. हादसा दादरी शहर के रामलीला ग्राउंड के पास स्थित उनके घर में हुआ. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और सोते समय चारपाई पर ही बुजुर्ग श्रीचंद उसकी चपेट में आ गए.

परिवार के अनुसार श्रीचंद स्वामी रोज की तरह रात का खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. कमरे में बिजली की पुरानी वायरिंग थी. देर रात तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से आग लग गई. चारपाई पर सो रहे श्रीचंद को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. जब सुबह परिवारवालों ने दरवाजा खोला तो वे उन्हें बुरी तरह जला हुआ पाया. घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) मौके पर पहुंची. उन्होंने मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर चरखी दादरी सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

मृतक के बेटे अशोक स्वामी ने बताया कि उनके पिता को करंट लगने के बाद आग ने घेर लिया. घटनास्थल पर जलने के स्पष्ट निशान हैं और वायरिंग टूटकर जमीन पर गिरी हुई मिली. यह पूरा हादसा कुछ ही मिनटों में हुआ. परिजनों के अनुसार बुजुर्ग की आवाज भी किसी को सुनाई नहीं दी, क्योंकि कमरे का दरवाजा बंद था. आईएएस अधिकारी सौरभ स्वामी जो कि 2015 बैच के अफसर हैं, इस समय राजस्थान में तैनात हैं. उन्होंने पहली बार में ही UPSC पास किया था और कई जिलों में महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां निभाई हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है.

सिटी थाना प्रभारी सन्नी कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा शॉर्ट सर्किट का लग रहा है, लेकिन पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. यह हादसा एक बार फिर बताता है कि पुरानी वायरिंग और लापरवाही कैसे जानलेवा साबित हो सकती है. बुजुर्ग की मौत ने परिवार ही नहीं, पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है.

इनपुट- पुष्पेंद्र कुमार

Read More
{}{}