trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02786913
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime News: IIT दिल्ली के हॉस्टल से मिला छात्र का शव, शरीर पर नहीं चोट के निशान

Delhi Crime News: आईआईटी दिल्ली के एक दूसरे वर्ष के छात्र का शव हॉस्टल के कमरे से मिला. जिसके बाद संस्थान में हड़कंप में मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद साफ होगा कि आखिर छात्र के मौत की असली वजह क्या है. 

Advertisement
Delhi Crime News: IIT दिल्ली के हॉस्टल से मिला छात्र का शव, शरीर पर नहीं चोट के निशान
Renu Akarniya|Updated: Jun 04, 2025, 05:31 PM IST
Share

Delhi Crime News: दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के एक दूसरे वर्ष के छात्र का शव बुधवार को उसके हॉस्टल के कमरे में मिला. छात्र बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. उसे उसके बंद कमरे में बेहोश पाया गया, जबकि उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. शव को सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. 

4 मई को पुलिस स्टेशन किशनगढ़ में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि आईआईटी दिल्ली के एक छात्र ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. किशनगढ़ के SHO और पुलिस स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे. दरवाजा अंदर से बंद था और अग्निशामक सेवा के कर्मचारियों की सहायता से दरवाजा खोला गया. 

कमरे में प्रवेश करने पर एक छात्र बिस्तर पर बेहोश पाया गया. आईआईटी के डॉक्टरों ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग का छात्र था. उसने 3 मई को रात का खाना खाया था और उसके बाद वह अपने कमरे में चला गया. 

मामले की जानकारी तब सामने आई जब छात्र को मंगलवार को उसके सहपाठियों ने नहीं देखा और सुरक्षा स्टाफ को सूचित किया. छात्र के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं थी, लेकिन फर्श पर उल्टी के निशान मिले, जो स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का संकेत देते हैं. मामले की आगे की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें: Noida में थार से कुचलने मामले में पुलिस का एक्शन,थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी सस्पेंड

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}