Mahendragarh News: केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में स्थापित की जाने वाली एकमात्र IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) को महेंद्रगढ़ जिले में स्थापित करने के प्रयास तेज हो गए हैं. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा उपायुक्तकों इस संबंध में पत्र जारी किया गया था, जिसके बाद क्षेत्र के पाली और खुडाना गांव की पंचायतों ने संस्थान के लिए निःशुल्क और बिना शर्त जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेज दिया है. इस मुद्दे को लेकर महेंद्रगढ़ के गांव पाली में एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक वप्रबुद्ध जनों ने भाग लिया.
केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में स्थापित की जाने वाली एकमात्र आईआईटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) को महेंद्रगढ़ जिले में स्थापित करने के प्रयास तेज हो गए हैं. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा उपायुक्त को इस संबंध में पत्र जारी किया गया था, जिसके बाद क्षेत्र के पाली और खुडाना गांव की पंचायतों ने संस्थान के लिए निःशुल्क और बिना शर्त जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेज दिया है. इस मुद्दे को लेकर महेंद्रगढ़ के गांव पाली में एक पंचायतका आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक वप्रबुद्ध जनों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi: बकाया प्रोपर्टी टैक्स जल्द करें जमा नहीं तो संपत्ति होगी सील, जानें लास्ट डेट
पंचायत में शामिल लोगों ने आईआईटी कीस्थापना को इलाके के लिए ऐतिहासिक कदम बताया और इसके समर्थन में एक समिति बनाने का निर्णय लिया, जो इस मांग को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाएगी. गांव पाली व खुडाना के सरपंचों ने कहा कि उनके गांवों की ओर से बिना किसी शर्त के भूमि उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आईआईटी की स्थापना का रास्ता साफ हो सके.
उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए एक स्वर्णिम अवसर बताया, जिससे न केवल शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस दौरान पंचायत में उपस्थित लोगों ने महेंद्रगढ़ की शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं.
अगर यहां आईआईटी स्थापित होती है तो यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी और स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे. पंचायत में शामिल लोगों ने इस मांग को और मजबूत करने के लिए जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल तैयार कर सरकार से संपर्क साधने की रणनीति बनाई है.
Input: Pradeep Sharma