trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02752332
Home >>Delhi-NCR-Haryana

India Pakistan Ceasefire: हरियाणा के इन 6 जिलों से ब्लैकआउट खत्म, सभी पाबंदियां हटीं, जानें सीजफायर के बाद का पूरा अपडेट

India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद हरियाणा में पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया गया है. पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, हिसार सिरसा में आज होने वाले ब्लैकआउट के आदेश को खत्म कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं. 

Advertisement
India Pakistan Ceasefire: हरियाणा के इन 6 जिलों से ब्लैकआउट खत्म, सभी पाबंदियां हटीं, जानें सीजफायर के बाद का पूरा अपडेट
Renu Akarniya|Updated: May 10, 2025, 08:26 PM IST
Share

 

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच आज (10 मई) को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है. यह निर्णय दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे पहले, पाकिस्तान ने सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम ने उसे विफल कर दिया.  इसको लेकर प्रदेश में लगाई गई पाबंदियां रद्द कर दी गई हैं. आइए जानते हैं क हरियाणा में किन चीजों पर प्रतिबंद्ध लगा था. 

पाकिस्तान की ओर से की गई इस हमले की कोशिश में उनकी मिसाइल को भारतीय सेना ने आसमान में ही नष्ट कर दिया. शनिवार को कर्नल सोफिया कुरैशी ने दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना की पुष्टि की और बताया कि सिरसा एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने एयरबेस की तस्वीरें भी साझा कीं.   

सीजफायर के बाद की स्थिति  
सीजफायर के बाद हरियाणा में पाबंदियों को हटाना शुरू कर दिया गया है. पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, हिसार सिरसा में आज होने वाले ब्लैकआउट के आदेश को खत्म कर दिया गया है. यह निर्णय रात के समय होने वाली ब्लैकआउट मॉक ड्रिल को रद्द करने में सहायक सिद्ध हुआ है.  

भिवानी और चरखी दादरी में रिहर्सल रद्द
भिवानी में 11 मई को रात 9: बजे से 9:30 बजे तक होने वाली ब्लैकआउट रिहर्सल को भी रद्द कर दिया गया है. डीसी महावीर कौशिक ने इसकी पुष्टि की. इसी प्रकार, चरखी दादरी में भी ब्लैकआउट रिहर्सल को स्थगित किया गया है.   

ये भी पढ़ें : Haryana News: HPSC समेत हरियाणा में सभी यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द

हरियाणा से पंजाब और राजस्थान जाने वाली बहाल 
हरियाणा से पंजाब और राजस्थान जाने वाली 6 ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं. यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद लिया गया है. जानें बहाल की गई ट्रेनों की लिस्ट 
1. दिल्ली-बठिंडा (14731)
2. अंबाला- श्रीगंगानगर (14525)
3. बठिंडा-दिल्ली (14732)
4. श्रीगंगानगर-अंबाला (14526)
5. लुधियाना-हिसार (54636)
6. हिसार-लुधियाना (54635)

अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक नवीन कुमार ने बताया कि ये ट्रेनें नियमित रूप से संचालित होंगी. रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट की गई ट्रेनों से जुड़ा आदेश भी रद्द कर दिया गया है. सभी ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचेंगी. 

Read More
{}{}