trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02745257
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Mock Drill: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल, पुलिस को दी गई LRAD सिस्टम की ट्रेनिंग

Mock Drill: इस समय भारत पाकिस्तान से पगलगाम हमले का बदले लेने की पूरी तैयारी में है. ऐसे में अगर युद्ध होता है और देश पर हवाई हमला होता है तो इससे कैसे बचा जाएगा, इसके लिए देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है.

Advertisement
Mock Drill: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल, पुलिस को दी गई LRAD सिस्टम की ट्रेनिंग
Renu Akarniya|Updated: May 06, 2025, 03:55 PM IST
Share

Mock Drill: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का दौर जारी है. ऐसे में भारत अपनी तैयारी को तेज कर दी है. इस बीच मंगलवार को गृह मंत्रालय ने सबसे बड़ा निर्देश जारी किया है. केंद्र ने राज्यों को कल यानी कि 7 मई को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. कल सभी राज्यों में युद्ध के सायरन बजेंगे. इस बीच जानते हैं कि दिल्ली-एनसी और हरियाणा में कहां-कहां होगी मॉक ड्रिल. 

7 मई को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के किन जिलों में होगी मॉक ड्रिल 
दिल्ली-एनसीआर: नई दिल्ली और दिल्ली कैंट क्षेत्र, गाजियाबाद, 
हरियाणा: अंबाला, हिसार, फरीदाबाद, गुड़गांव, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर और झज्जर, चंडीगढ़ (केंद्र शासित प्रदेश)   

सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का क्या है मतलब
इस समय भारत पाकिस्तान से पगलगाम हमले का बदले लेने की पूरी तैयारी में है. ऐसे में अगर युद्ध होता है और देश पर हवाई हमला होता है तो इससे कैसे बचा जाएगा, इसके लिए देशभर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. मॉक ड्रिल के तहत एयर रेड वार्निंग सायरल बजाए जाएंगे. यह खतरे और दुश्मन की गतिविधियों को लेकर अलर्ट होगा. इस स्थिति में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए, इसके लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. 

दिल्ली पुलिस को LRAD सिस्टम की ट्रेनिंग 
LRAD सिस्टम एक ऐसा ध्वनि यंत्र है, जिसकी मदद से एक किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक मैसेज को पहुंचाया जा सकता है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को इस सिस्टम की बारीकी समझाई गई. जिससे कि अचानक किसी हमले से भीड़ को हटाने के लिए बड़ा हूटर और लोगों को हटाने के लिए मैसेज देने का काम करेगा. LRAD सिस्टम ध्वनि तोप या एक विशेष लाउडस्पीकर कह सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से युद्ध की सूरत में ये चीजें अपने पास जरूर रखें, सरकार ने किया आगाह

साल 2010 तक सिविल डिफेंस के लिए तैयार जिलों की संख्या में 244 थी, जिसमें 51 जिलो की संख्या और बढ़ गई है. अब देशभर में सिविल डिफेंस के लिए तैयार रहने के लिए चलाए जाने वाले जिलों की संख्या बढ़कर 295 हो गई है. 

लोगों को कैसे दी जाएगी ट्रेनिंग:
- एयर रेड साईरन को फॉलो कैसे करें
- ब्लैक आउट सिचुएशन क्या करें
- फर्स्ट ऐड की तैयारी
- टॉर्च घर में हो
- मोमबत्ती आवश्यक रखें
- इलेक्ट्रॉनिक फेलियर की स्थिति से बचने के लिए नगद रखें

Read More
{}{}