trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02026080
Home >>Delhi-NCR-Haryana

IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर को क्यों कहा जाता है बॉक्सिंग डे मुकाबला, इसी दिन शुरू हो रहा है भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला

IND vs SA Test Series: बॉक्सिंग डे को सुनकर आपको लगेगा कि हम किसी बॉक्सिंग मैच की बात कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.  26 दिसंबर को मैच वाले दिन को  बॉक्सिंग डे इसलिए कहा जाता है क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस बनाने के ठीक बाद यानी की 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है.

Advertisement
IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर को क्यों कहा जाता है बॉक्सिंग डे मुकाबला, इसी दिन शुरू हो रहा है भारत और साउथ अफ्रीका का मुकाबला
Zee News Desk|Updated: Dec 24, 2023, 11:59 AM IST
Share

india vs south africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा.  वहीं 26 दिसंबर से ही पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा. इन मुकाबलों का खास महत्व है. क्योंकि ये दोनों मुकाबलों  बॉक्सिंग डे वाले दिन शुरू हो रहे हैं. बॉक्सिंग डे वाले दिन मैदान खचाखच भरा रहता है और दर्शकों के बीच भी एक खास उत्साह देखने को मिलता है.

क्या है बॉक्सिंग डे
बॉक्सिंग डे को सुनकर आपको लगेगा कि हम किसी बॉक्सिंग मैच की बात कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है.  26 दिसंबर को मैच वाले दिन को  बॉक्सिंग डे इसलिए कहा जाता है क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस बनाने के ठीक बाद यानी की 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. बॉक्सिंग डे दरअसल उन लोगों को समर्पित होता है, जो लोग अपनी क्रिसमस की छुट्टी न लेकर अपनी ड्यूटी में लगे रहते है. बॉक्सिंग डे वाले दिन ऐसे लोगों को गिफ्ट देकर खुशी का इजहार किया जाता है. यही कारण है कि क्रिसमस के अगले दिन को बॉक्सिंग डे कहा जाता है.

क्रिकेट के अलावा दूसरे खेलों में भी बॉक्सिंग डे वाले दिन मुकाबले खेले जाते है. कई देशों में तो घरेलू टूर्नामेंट के भी मुकाबले बॉक्सिंग डे वाले दिन खेले जाते है. क्रिकेट इतिहास में पहला बॉक्सिंग डे मुकाबला साल 1892 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में खेला गया था. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के लिए खेला गया था. अगर बात मेलबर्न की करें तो MCG क्रिकेट ग्राउंड में पहला बॉक्सिंग डे मुकाबला 1950 में खेला गया था. उस समय यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दौरान हुआ था. हालांकि यह मुकाबला 22 दिसंबर को शुरू हुआ था और मैच का 5वां दिन बॉक्सिंग डे(26 दिसंबर) पड़ रहा था. साल 1980 से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातर बॉक्सिंग डे मुकाबले खेलती आई है. ऑस्ट्रेलिया टीम के अलावा  साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड की टीम भी बॉक्सिग डे पर मुकाबले खेलना बेहद पसंद करती है.

ये भी पढ़ें: Sports News: केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका, ये कारनामा करने वाला विराट के बाद बन जाएंगे दूसरे भारतीय कप्तान

भारतीय टीम ने खेले हैं 17 मुकाबले
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिग डे पर 9 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. ये 9 टेस्ट मैच 985, 1991, 1999, 2003, 2007, 2011, 2014, 2018 और 2020 में खेले गए थे. इस दौरान भारतीय टीम सिर्फ दो मुकाबले ही जीत सकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच मुकाबले जीते हैं और दो मुकाबले ड्रॉ पर सामाप्त हुए है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारतीय टीम ने  (1987), साउथ अफ्रीका (1992, 1996, 2006, 2010, 2013, 2021) और न्यूजीलैंड (1998) में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बॉक्सिंग डे मुकाबले खेले हैं. 

Read More
{}{}