trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02650212
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Kaithal News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं में से एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले के 8 युवकों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है. यह भारतीय युवाओं का तीसरा बैच है. इन सभी की देश में वापसी रविवार को हुई है. 

Advertisement
Kaithal News: अमेरिका से डिपोर्ट हुए युवाओं में से एक आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
Zee Media Bureau|Updated: Feb 17, 2025, 07:47 PM IST
Share

Kaithal News: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय युवाओं के तीसरे बैच में हरियाणा के कैथल जिले के 8 युवक शामिल थे, जिनकी वतन वापसी रविवार को हुई. इस बार इन युवाओं को अंबाला से लाकर कैथल पुलिस लाइन में तलब किया गया, जहां उनकी संबंधित थानों से क्रिमिनल हिस्ट्री की जांच की गई. जांच के दौरान खेड़ी गुलाम अली गांव के रोहित तंवर का नाम सामने आया, जिसे पहले ही भगोड़ा घोषित किया जा चुका था.

रोहित तंवर एक लड़ाई-झगड़े के मामले में आरोपी था और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अवैध रूप से अमेरिका चला गया था. कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी संभव हो पाई. जैसे ही उसकी पहचान हुई, सीवन पुलिस ने उसे पुलिस लाइन से गिरफ्तार कर लिया और लंबित मामलों में उसे हिरासत में लिया. कैथल पुलिस ने सभी युवाओं की पूरी जांच की और जिन पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, उन्हें उनके परिवारों के हवाले कर दिया। वहीं, रोहित तंवर को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई. 

ये भी पढ़ें- भूकंप के 5 सेकेंड के झटके ने 5 मंजिला इमारत को किया तिरझा, बिल्डिंग कराई गई खाली

जांच अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि रोहित तंवर एक लड़ाई-झगड़े के मामले में बेल जंपर था, जिसे आज हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध इमिग्रेशन और अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि इस तरह के मामलों पर कंट्रोल पाया जा सके. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गलत रास्तों से बचें और कानूनी तरीके से विदेश जाने की कोशिश करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

Input- VIPIN SHARMA

Read More
{}{}